19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) बहुत जल्द ही कोई स्पष्ट फैसला लेना चाहती है, क्योंकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने में ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर टीम में नहीं होंगे तो इसका असर भारतीय गेंदबाजी खेमे पर जरूर नजर आएगा.
हालांकि अगर टीम इंडिया में किसी तरह का कोई बदलाव होगा तो वह 11 फरवरी तक ही हो सकता है. यही वजह है कि बीसीसीआई बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) शुरू होने के आखिरी समय तक इंतजार करने के लिए तैयार है और ऐसा कई बार खिलाड़ियों को लेकर हो चुका है.
Jasprit Bumrah की चोट पर आया फाइनल अपडेट
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)और टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपनी पीठ का स्कैन कराया. इसके बाद अगले 24 से 48 घंटे में उन्हें जो फिजिकल एक्टिविटी करनी है, उसमें गेंदबाजी भी शामिल है और बहुत जल्द ही वह इसकी शुरुआत कर सकते हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है.
बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके खेलने की अगर एक प्रतिशत भी संभावना होगी तो बीसीसीआई आखिर तक इंतजार करेगा. कुछ ऐसा ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हार्दिक पांड्या के साथ हुआ था, जहां दो हफ्ते इंतजार करने के बाद ही प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिप्लेस किया था. मैनेजमेंट को ये बहुत अच्छे से पता है कि इस बड़े टूर्नामेंट में बुमराह की टीम को काफी ज्यादा जरूरत है.
अब केवल अहम मैंचो में मिलेंगे मौके
दरअसल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5वें टेस्ट के दौरान बुमराह को चोट लग गई थी. इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते हैं कि उनके फिटनेस कैसी है और वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत के लिए खेलेंगे या नहीं. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ज्यादातर अहम सीरीज और बड़े-बड़े टूर्नामेंट में ही खेलने के लिए शामिल करती है.
बाकी समय मैनेजमेंट की यही मंशा होती है कि उन्हें आराम दिया जाए ताकि उन पर ज्यादा वर्क लोड ना हो. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह की टीम में वापसी को लेकर हर तरह से संभव प्रयास किया जा रहे हैं और संभव है कि ऐसा होगा भी जिससे एक बार फिर से टीम इंडिया मजबूती के साथ इस टूर्नामेंट में उतरेगी.