Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अभी दुबई में अपने मैच की तैयारी कर रही है तो पाकिस्तान में पहले मैच के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ. इस मैच में भारत को बड़ी खुशखबरी मिल चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम का पहला बांग्लादेश से है तो वही दूसरा मैच पाकिस्तान से है. पाकिस्तान अभी न्यूजीलैंड के साथ अपना पहला मैच कराची में खेल रहा है. भारत के ग्रुप के दोनों टीम अपने मैच में खेल रहे जिसपर भारत की भी नजर होगी. इस मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. और भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के पहले मैच में भारत से जीत छिनने वाला खिलाड़ी बाहर
Champions Trophy 2025 के पहले मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की. और मैच शुरू होने के दूसरे ही ओवर में फखर जमान चोटिल हो गये. पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने किया, इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही विल यंग ने शॉट मारा और गेंद बाउंड्री के पास जा रही थी तभी बॉल के पीछे दौड़ लगाते हुए फखर जमान ने स्लाइड किया और गेंद को रोक लिया. लेकिन इस दौरान वह चोटिल हो गए. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. फखर पाक के ओपनर बल्लेबाज है. और वह ओपनिंग करने भी नहीं उतरे. ऐसा लग रहा है वह चोटिल हो कर बाहर हो गये.
रोहित के लिए खुशखबरी, भारत का दुश्मन खिलाड़ी हो सकता बाहर
फखर जमान की चोट को लेकर PCB ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि “फखर जमान की मांसपेशियों में खिंचाव आया है. उनकी जांच की जा रही है और सही समय पर आगे की जानकारी प्रदान की जाएगी.” चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 ) में भारत को दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हारने में फखर जमान का बड़ा रोल रहा था . अब उनके दूसरे मैच खेलने में संशय बरक़रार है और पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए रहत भरी खबर होगी.