चहल-कुलदीप की वापसी, यशस्वी-रोहित ओपनर, शमी की वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी फाइनल
चहल-कुलदीप की वापसी, यशस्वी-रोहित ओपनर, शमी की वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने सारे मैच दुबई के मैदान में खेलेगी. आखिरी बार 2017 में भारत को पाकिस्तान के हाथो ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. हालाँकि उस समय से अब की टीम में बड़ा बदलाव हो चुका है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है. दुबई के मैदान में स्पिन फ्रेंडली पिच होती है.

चहल-कुलदीप की वापसी

हालाँकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत को बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा है. बुमराह को लेकर यह खबर आ रही वह लीग मैच से बाहर हो चुके है ऐसे में भारतीय टीम अपनी स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करनी चाहेगी. भारतीय टीम की स्पिन में नंबर एक की जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की रही है जो लिमिटेड ओवर के गेम सबसे ज्यादा सफल रही है. कुलदीप यादव ने हाल ही में सर्जरी कराई है ऐसी khabre आ रही अहि वह अब खेलने के फिट हो चुके है.

चाइना मैन की गेंदबाजी ने पाकिस्तान जैसी टीम को हमेशा से परेशान किया है. वही युजवेंद्र चहल भी अब तक के बेहतरीन स्पिनर साबित हुए भारतीय टीम के लिए लम्बे समय बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ऐसे में कुलचा नाम से मशहूर ये जोड़ी अनुभवी भी और उनको एंट्री मिल सकती है.

यशस्वी-रोहित ओपनर, शमी की वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में ओपनिंग जोड़ी के नाम पर अब बाए के हाथ के बल्लेबाज को यशस्वी को मौका दिया जा सकता है. शुभमन गिल अब तक रोहित के साथ वनडे फ़ॉर्मेट में ओपनिंग करते रहते है. लेकिन अब गिल का प्रदर्शन देखकर यशस्वी को ओपनिंग के लिए मौका दिया जायेगा जो बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजी की जोड़ी भी है. वही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में चयन के बाद मोहम्मद शमी की वापसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी तय हो चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के संभावित 17 खिलाड़ी

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:Champions Trophy 2025 से पहले इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक के नाम दर्ज थे 765 विकेट और 4404 रन