चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा नहीं बल्कि 33 के इस घातक गेंदबाज की हुई एंट्री, बुमराह की नहीं खलेगा कमी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा नहीं बल्कि 33 के इस घातक गेंदबाज की हुई एंट्री, बुमराह की नहीं खलेगा कमी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम का स्क्वाड लगभग एक जैसे ही था लेकिन भारतीय टीम के लिए सबसे बुरी खबर जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है. और NCA उन पर अंतिम समय तक कोशिश कर रही वह फिट हो सके जिसके लिए NCA 3 टीम बुमराह की फिटनेस पर लगा रखा है. भारत का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 20 फरवरी को शुरू होना है. और बुमराह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर है. रोहित के कप्तानी में भारत इस बार मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर वनडे विश्वकप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.

बुमराह की जगह हर्षित राणा को नहीं मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया था . उम्मीद थी जसप्रीत चैंपियंस ट्रॉफी में फिट हो सकते है. अब ऐसे में खबर है अब शायद ही वह फिट हो सके हालाँकि NCA पूरी कोशिश कर रही है. इस बीच यह अटकले लगायी जाने लगी बुमराह की अनुपस्थिति में हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. लेकिन अब खबर आ रही हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी मौका नहीं मिलने वाला है. बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे मैच में उन्हें मौका दिया गया लेकिन वह रन जमकर लुटा रहे है.

33 वर्षीय इस खिलाड़ी की एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान में होगा. लेकिन भारत अपने सारे मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगा.वही इंग्लैंड के खिलाफ हर्षित राणा का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है. बल्कि 33 साल के घातक स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम में शामिल हो सकते है. दरअसल, वरुण ने इंग्लैंड टीम को वरुण ने परेशान किया है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 14 विकेट चटकाए थे। वहीं कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में खेले दूसरे वनडे मुक़ाबले में उन्होंने 54 रन देकर एक विकेट झटका था.

ALSO READ:तीसरे वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, हर्षित राणा बरकरार, रोहित शर्मा की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मौका