icc champions trophy 2025 Jasprit Bumrah Injury
खुलासा! Champions Trophy 2025 खेलने के लिए फिट थे जसप्रीत बुमराह, इनके कहने पर अजित अगरकर ने किया टीम से बाहर

19 फरवरी से खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team  India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit  Bumrah) अपनी चोट के कारण फाइनल स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने आखिरी वक्त तक उनके फिट होने का इंतजार किया, लेकिन 12 फरवरी के बाद बिना आईसीसी के अनुमति के फाइनल स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है, जिस कारण उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में शामिल किया गया है.

वही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह वरुण चक्रवर्ती को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. इसके अलावा नॉन ट्रैवलिंग सब्सीट्यूट के रूप में मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे शामिल हैं, जिनकी अगर जरूरत पड़ी तभी दुबई भेजा जा सकता है. हालांकि इस बीच देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फिटनेस को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जो कहा है, उसे सुनकर हर भारतीय फैंस को झटका लग सकता है.

Champions Trophy 2025 के लिए पूरी तरह से फिट थे जसप्रीत बुमराह

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि बुमराह को 5 सप्ताह के लिए आँफलोड के लिए कहा गया था. इसके बाद स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर रजनीकांत और फिजियो तुलसी के साथ उन्होंने रिहैबिलिटेशन शुरू किया. एनसीए के हेड ने जो रिपोर्ट भेजी थी, वह ठीक नजर आ रही थी लेकिन यह साफ नहीं था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) तक गेंदबाजी शुरू कर पाएंगे या नहीं.

यही वजह है कि बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर जिन पर यह जिम्मेदारी थी, उन्होंने बिना कोई रिस्क लिए जसप्रीत बुमराह का नाम बाहर रखना सही समझा, क्योंकि पूरी तरह से फिट नहीं हुए खिलाड़ी को स्क्वाड में रखना यह काफी ज्यादा रिस्की है.

अगर जसप्रीत बुमराह मैच के बीच में फिर से चोटिल हो जाते हैं तो यह मैनेजमेंट के लिए काफी ज्यादा शर्मनाक होता जो की 2022 में एक बार हो चुका है. यही वजह है कि बीसीसीआई ने अपनी गलती को बिना दोहराएं रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया.

बुमराह को मिस करेंगे फैंस

आपको बता दे कि मेडिकल टीम यह तय करती है कि कोई भी खिलाड़ी टीम में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं. अगर मेडिकल टीम द्वारा ग्रीन सिग्नल नहीं दिया जाता है, तो सेलेक्शन कमिटी ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को लेकर जोखिम नहीं उठा सकती है. अगर अपनी जिद पर रहकर मैनेजमेंट उनका खेलने का मौका देती तो बुमराह के लिए और मुश्किलें खड़ी हो सकती थी.

ALSO READ: IPL 2025 का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होगा पहला मैच और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी