Champions Trophy 2025 में मौका मिलने के बावजूद भी इन 3 खिलाड़ियो पर लटकी तलवार, इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप रहने पर टीम से होंगे बाहर
Champions Trophy 2025 में मौका मिलने के बावजूद भी इन 3 खिलाड़ियो पर लटकी तलवार, इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप रहने पर टीम से होंगे बाहर

Champions Trophy 2025: इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही हैं जिससे पहले बीसीसीआई ने इस सीरीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम की घोषणा की थी. हालांकि देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने के बाद भी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जगह बिल्कुल भी पक्की नहीं है. उन्हें खेलने का मौका मिलेगा भी या नहीं ये तय नहीं है. ऐसे में खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित करना होगा तभी जाकर उनके लिए कुछ संभव हो सकता है.

Champions Trophy 2025: वाशिंगटन सुंदर

इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका जरूर मिला है लेकिन प्लेइंग इलेवन मे खेलना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि वह लगातार खराब फार्म से जूझ रहे हैं और वनडे में ऑफ स्पिन गेंदबाजी उतनी ज्यादा कारगर साबित नहीं होती है. यही वजह है कि इस खिलाड़ी के बाहर होने पर भी खतरा मंडरा रहा है और उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है लेकिन अगर वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहेंगे.

मोहम्मद शमी

काफी लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी करते नजर आ रहे हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए मौका मिला है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में इस खिलाड़ी को अपने आप को साबित करना होगा क्योंकि 19 नवंबर के बाद शमी पहली बार वनडे खेलने जा रहे हैं. उन्होंने अपने 101 वनडे मैच के करियर में 100 परियों के दौरान 195 विकेट लेने का काम किया है और उन्हें अपना यही प्रदर्शन बरकरार रखना होगा तभी जाकर उनकी टीम में जगह बनी रहेगी.

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए मौका मिला है लेकिन प्लेइंग 11 में मौका पाने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैनेजमेंट के सामने अपने आप को साबित करना होगा, क्योंकि वनडे में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. अगर यह जरा भी खराब फार्म में दिखते हैं तो उनकी जगह पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. जडेजा के नाम 197 मैच की 132 पारियों में 2756 रन और 220 विकेट है जहां उनके पास अपनी पोजीशन बचाने का आखिरी मौका है.

ALSO READ:केएल राहुल बाहर, इस धाकड़ विकेटकीपर को मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में अचानक बदलाव