icc champions trophy 2025 rohit sharma
Champions Trophy 2025 के फाइनल के साथ ही संन्यास के ऐलान करेंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में होगी. हालांकि इस बार टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका हो सकता है, जिन्हें अपने आप को हर हाल में साबित करना होगा और शानदार प्रदर्शन करके क्रिकेट को अलविदा कहना होगा.

ऐसा संभव है कि ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दें. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है. 7 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. इसके लिए हर खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्सुक है.

Champions Trophy 2025 के साथ संन्यास ले सकते हैं मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी इस लिस्ट में शामिल है जो टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब माना जा रहा है कि बहुत जल्द वह वनडे को अलविदा कहकर केवल टी-20 फॉर्मेट में सक्रिय रहेंगे.

यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित होगा. मोहम्मद नबी ने वनडे फॉर्मेट में 170 मैच खेलते हुए 3606 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल है.

मुशफिकुर रहीम

इस लिस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम का नाम भी शामिल है, जिन्हें लेकर माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

आपको बता दे कि इस खिलाड़ी ने बहुत साल पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया था और जिस तरह से उनकी उम्र बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द वह 50 ओवर क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर केवल टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं.

इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 272 वनडे मैच खेलते हुए 7793 रन बनाए हैं जिस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 49 अर्धशतक निकले हैं.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम बड़ा ही चौंकाने वाला है क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा इस वक्त हर किसी के निशाने पर चल रहे हैं. हर जगह उनके संन्यास और उन्हें कप्तानी से हटाने की बात चल रही है.

यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा कुछ समय और बल्ले से रन बनाने में संघर्ष करते दिखे तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद वह रिटायरमेंट ले सकते हैं, क्योंकि उनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो चुकी है.

अब मैनेजमेंट भी चाहेगी कि उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दे. उन्होंने वनडे करियर में कुल 265 मुकाबला खेलते हुए 10866 रन बनाए है जिसमें उनके नाम 31 शतक और 57 अर्धशतक है.

ALSO READ: शमी-बुमराह के बाद कुलदीप ODI से बाहर, यशस्वी-वरुण का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम