Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है जहां टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस इवेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है पर देखा जाए तो टीम इंडिया के स्क्वाड में तीन ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जिनके कारण भारत को यह टूर्नामेंट हारना पड़ सकता है. इसका कारण इन खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन है जो अपने फ्लॉप प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया की नैया डूबा सकते हैं. इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों की खराब फार्म को देखकर इन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ रही है.
Champions Trophy 2025: भारत की हार का कारण बनेंगे ये 3 खिलाड़ी
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहिICC त शर्मा पिछले काफी समय से अपने खराब फार्म के कारण आलोचना का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में वह केवल 31 रन बना पाए. इसके बाद जब वह रणजी खेलने उतरे तो 3 और 28 रन बनाए, जिससे साफ समझ में आ रहा है कि वह कितने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इसके बावजूद भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में इस खिलाड़ी का शामिल होना टीम इंडिया को ट्रॉफी हराने का काम कर सकता है.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिस तरह अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं वह अब वैसी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. आपको बता दे की काफी लंबे समय से शम्मी चोटिल चल रहे थे और लगभग सालों बाद उन्होंने टीम में वापसी की है लेकिन उनका यह कम बैक कुछ खास नहीं रहा. तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25 रन दिए और कोई भी सफलता हासिल नहीं कर पाए. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का होना भी फैंस के लिए हैरानी की बात है.
केएल राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले वह जिस तरह का खराब प्रदर्शन दिखा रहे हैं वह मैनेजमेंट के लिए भी एक बहुत बड़ा सिर दर्द है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे और रणजी मैच में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए. यही वजह है कि केएल राहुल का भी चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होना भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा डरा रहा है. अगर वह यहां भी फ्लॉप होते हैं तो टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से कोसो दूर जा सकती है.