Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऐलान के बाद अचानक बाहर हुए 2 खिलाड़ी, टीम में इन 2 नए खिलाड़ी की एंट्री
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऐलान के बाद अचानक बाहर हुए 2 खिलाड़ी, टीम में इन 2 नए खिलाड़ी की एंट्री

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है जिससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैंचो की वनडे सीरीज खेल रही है और लगातार दूसरा मुकाबला भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत लिया है. आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है और अब माना जा रहा है कि जिस तरह से इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड में इन्हें मौका मिल सकता है और बीसीसीआई इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री कराकर दो खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा सकता है.

Champions Trophy 2025: इस खिलाड़ी की होगी टीम में एंट्री

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वरुण चक्रवर्ती है, जो लगातार गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करके चर्चा में बने हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से वह विकेट चटका रहे हैं ऐसे में उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिल सकता है और उनके आते ही दो खिलाड़ियों के लिए चुनौती भी हो सकती है, जिसमें वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव का नाम शामिल है.

आपको बता दे कि वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. वही इंजरी के बाद कुलदीप यादव वैसे लय में नहीं नजर आ रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. यही वजह है कि कटक वनडे में उन्हें शामिल नहीं किया गया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 54 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया जो चैंपियंस ट्रॉफी में मुख्य स्पिनर के तौर पर शामिल हो सकते हैं.

भारत के लिए साबित होंगे मैच विनर

चक्रवर्ती की इसलिए भी चर्चा हो रही है क्योंकि 2021 के बाद इस खिलाड़ी को वापसी करने का मौका मिला है और इन्होंने वापसी के बाद 13 मैच में 31 विकेट झटके हैं. ये इस बात को दर्शा रहा है कि वह शानदार लय में हैं. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर उनकी एंट्री करा सकते हैं. अगर जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाते हैं तो हर्षित राणा को टीम में जोड़ा जाएगा. वही वरुण चक्रवर्ती भी मौका पा सकते हैं जो इस टूर्नामेंट में भारत के लिए एक मैच विनर साबित होंगे.

ALSO READ:इन 3 खिलाड़ियों के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, अब सिर्फ आईपीएल खेलकर चलाना होगा घर