भारतीय क्रिकेट टीम साल 2025 का पहला सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में पूरा ध्यान बनाया हुआ है. जहाँ चौथे टेस्ट मैच की लड़ाई चालू है. भारतीय टीम इसी महीने में इंग्लैंड से भिड़ंत होगी जहाँ 3 वनडे मैच भी खेलने है. इंग्लैंड -भारत दोनों टीमों के बीच 6-12 फरवरी तक नागपुर, कटक और अहमदाबाद में तीन वनडे मैच खेलने है. इसी महीने में महज 8 दिन बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपना पहला मुकाबला खेलना है. जिसके लिए इंग्लैंड ने इस सीरीज के साथ ICC CT 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है.
बुमराह-शमी को मौका
भारत-इंग्लैंड के बीच 3 ODI मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी में स्ट्रेंग्थ और मजबूत होगी. जब मोहम्मद शमी जो इंजरी के वजह से तो एक विश्वकप 2023 से बाहर है लेकिन घरेलु क्रिकेट मेंवापसी कर चुके है. वह़ा गेंदबाजी में वही धार भी दिखा. लेकिन पैर में सुजन की वजह से वह हिस्सा नहीं हुए और ऑस्ट्रेलया के खिलाफ वह वापसी नहीं कर चुके. अब शमी का पूरा फोकस इंग्लैंड के खिलाफ ODI में में वापसी का है ऐसे में उनको इस ODI सीरीज में मौका मिल सकता है. और भारतीय गेंदबाजी स्ट्रेंग्थ मजबूत हो जाएगी.
पंत-ईशान को एक साथ मौका
भारत इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर खेल सकते है. साथ में उनको पंत के विकल्प में भारतीय टीम में ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है वनडे फ़ॉर्मेट में ईशान बेहद घातक बल्लेबाज है उन्होंने वनडे में सबसे कम गेंद में दोहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज है. वह मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. वही टीम में केएल राहुल को भी मौका मिल सकता है. जो वनडे में कई बार उनको विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया है. इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर की एंट्री मिल सकता है. श्रेयस ने आईपीएल में अपनी टीम को चैंपियंन बनाने के बाद भारतीय टीम मौका नहीं इला तो घरेलु क्रिकेट खेलते रहे और रन बरसाते रहे.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैच के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज, आकाशदीप