भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के अलावा वनडे सीरीज भी खेलनी है. भारतीय टीम के लिए अगला चैलेंज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगी. हलांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. भारत की लगातार हार के और खिलाड़ियों की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है. भारतीय टीम के लिए इन सीरीज से पहले ही BCCI ने नए बल्लेबाजी कोच का ऐलान किया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सुधांशु कोटक को नया कोच बनाया है. इन सब के अलावा टीम के मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो चुके थे.
बुमराह-कुलदीप की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के कुछ नाम पहले से ही फाइनल है. अब भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. बता दें, रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करेंगे यह फाइनल होचुका है. वही सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके है. स्पोर्ट्स तक अनुसार , ये पता चला है कि बुमराह की फिटनेस को टेस्ट करने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया जाएगा. ऐसे में यह लग रहा है जसप्रीत बुमराह अब फिट हो चुके है. बुमराह के अलावा कुलदीप यादव भी अब मैदान में गेंदबाजी करते दिखे है ऐसे में इन दोनों गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी पक्की लग रही है.
केएल राहुल-श्रेयस को बड़ा मौका
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे मैच और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एक साथ ऐलान ही सकता है. ऐसे में कुछ नाम के अलावा ये 2 नाम भी ऐसे जिनका चयन पक्का लग रहा है. रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल का टीम इंडिया में चयन बतौअर बल्लेबाजी ही किया जायेगा वही विकेटकीपिंग के लियुए ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को बैक अप विकेटकीपर के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में चुना जा सकता है. श्रेयस अय्यर का घरेलु क्रिकेट का प्रदर्शन देख कर यह पहले से ही वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल हो चुका है. जो भारतीय टीम में उनका चयन पक्का ही लग रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव