ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 TEAM INDIA ROHIT
बुमराह उपकप्तान, श्रेयस और वरुण की वापसी, 4 आलराउंडर्स को मौका, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए दुबई की उड़ान भरेंगे ये 15 खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने वाली है. भारतीय टीम का (Team India) अभी ऐलान नही हुआ है, लेकिन 11 जनवरी या फिर 12 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है. पिछली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया ये टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरेगी.

भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एक और आईसीसी ट्रॉफी दूसरी बार अपने नाम करना चाहेगी, इसके पहले टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का ख़िताब दूसरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता है.

रोहित शर्मा कप्तान, तो जसप्रीत बुमराह होंगे उपकप्तान

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के कप्तान और उपकप्तान को लेकर बीसीसीआई की तरफ से रिपोर्ट्स जारी हो चुकी है. जय शाह ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद साफ कर दिया था कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 तक रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे, तो वहीं अभी हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि शुभमन गिल के जगह बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के नये उपकप्तान के रूप में देख रही है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के लिए अभी हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कप्तानी करते हुए नजर आए थे, जिसमे पहले मैच में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 295 रनों से शिकस्त दी थी, तो वहीं 5वें टेस्ट मैच में जब जसप्रीत बुमराह कप्तान थे, तो पहली पारी में भारतीय टीम बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मैच भारत के हाथ से निकल गया और टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त झेलना पड़ा.

श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती की वापसी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अंतिम बार श्रीलंका दौरे के दौरान वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन उस दौरान वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार है. श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है, जिसके बाद ये तय है कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी होने वाली है.

श्रेयस अय्यर के अलावा वरुण चक्रवर्ती की भी भारतीय वनडे टीम में वापसी हो सकती है, आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी टी20 टीम में वापसी की थी, जिस दौरान उन्होंने अपनी फिरकी से श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाल मचाकर अब वनडे टीम के लिए दावेदारी पेश की है.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में 4 आलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है, जो अकेले दम पर मैच जीताने का दमखम रखते हैं. वहीं टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत नजर आने वाले हैं.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

ALSO READ: 5 मैचों में 3 शतक लगाने के बावजूद BCCI ने दिया संजू सैमसन को धोखा, गौतम गंभीर के चहेते के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से किया गया बाहर