ब्रेट ली (Brett Lee): क्रिकेटर्स अपने करियर के दौरान जबरदस्त कमाई करते हैं, लेकिन असली खेल तब शुरू होता है, जब वे रिटायर होते हैं। कई खिलाड़ी सही निवेश करके अपनी दौलत को और बढ़ा लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज क्रिकेटर्स रिटायरमेंट के बाद शराब और बीयर के बिज़नेस में उतर चुके हैं।
हाल ही में एक क्रिकेटर की बीयर कंपनी ने सुर्खियां बटोरी हैं, जिसने आईपीएल से कमाए करोड़ों के अलावा इस बिज़नेस से भी तगड़ी कमाई की है।
क्रिकेट की पिच से बिज़नेस की दुनिया तक ब्रेट ली (Brett Lee) का सफर
ब्रेट ली (Brett Lee) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 150+ किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने करियर में 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट झटके थे। वे अपने दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाते थे। लेकिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने बिज़नेस की दुनिया में कदम रखा और बीयर के कारोबार में हाथ आजमाया।
ब्रेट ली (Brett Lee) ने 2022 में अभिनेता और लेखक मैट नेबल के साथ मिलकर सिडनी बीयर कंपनी (Sydney Beer Company) में निवेश किया। यह कंपनी पहले डीन वुडब्रिज और डेविड कैटरॉल द्वारा चलाई जा रही थी। ब्रेट ली के इस बिज़नेस में उतरते ही कंपनी को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली और उन्होंने इसमें करोड़ों रुपये का निवेश किया।
बीयर बिज़नेस से ब्रेट ली ने कैसे कमाए करोड़ों?
बीयर इंडस्ट्री दुनिया भर में एक लाभदायक सेक्टर माना जाता है, खासकर ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में। ब्रेट ली की कंपनी ने मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए खास रणनीति अपनाई। उन्होंने अपनी ब्रांडिंग के लिए अपनी क्रिकेटिंग पर्सनालिटी का भरपूर इस्तेमाल किया, जिससे फैंस के बीच इस बीयर की डिमांड बढ़ गई।
उन्होंने पिछले कुछ सालों में इस बिजनेस से 500,820,000 रुपये (लगभग 50 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली। ये आंकड़ा किसी भी क्रिकेटर के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि इतनी बड़ी कमाई अक्सर सिर्फ खेल जगत में ही देखने को मिलती है।
अचानक लगा झटका, क्या अब डूब गई ब्रेट ली की कंपनी?
भले ही ब्रेट ली (Brett Lee) की कंपनी ने शुरुआती दिनों में बंपर कमाई की हो, लेकिन बीयर इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सरकारी नीतियों की वजह से उनकी कंपनी मुश्किल में आ गई। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बीयर एक्साइज ड्यूटी को फ्रीज़ करने का फैसला लिया, जिससे बाजार में भारी उथल-पुथल मच गई।
इसका असर सिडनी बीयर कंपनी पर भी पड़ा और सिर्फ तीन साल के अंदर ही इसे प्रशासनिक नियंत्रण में जाना पड़ा। अब कंपनी के फ्यूचर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि,ब्रेट ली (Brett Lee) ने अब तक इस पर कोई बड़ा बयान नहीं दिया है, लेकिन इतना जरूर है कि क्रिकेट की तरह बिजनेस में भी जोखिम बड़ा होता है।