टीम इंडिया (Team India): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर 2024 से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच एम ए चिदंबरम, चेन्नई में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है, तो वहीं यश दयाल (Yash Dayal) और आकाशदीप (Aakash Deep) जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.
भारतीय टीम (Team India) की घोषणा होने के बाद से ही इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई है. अब ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का चयन किया है. आइए जानते हैं ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने किन खिलाड़ियों को जगह दी है.
Brad Hogg ने चुनी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर रहे ब्रैड हॉग ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 का चयन करते हुए अपने यूट्यूव के माध्यम से ब्रैड हॉग ने कहा कि
“मेरी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग पेयर होंगे. नंबर 3 पर शुभमन गिल, नंबर 4 पर विराट कोहली और लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के लिए नंबर 5 पर रवींद्र जडेजा को जगह दूंगा. इसके बाद सरफराज खान, ऋषभ पंत के कॉम्बिनेशन के साथ गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह क्रम में होंगे.”
इसके साथ ही ब्रैड हॉग ने कहा कि यही टीम ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करेगी, इसके साथ ही उन्होंने 2 भारतीय (Team India) खिलाड़ी अक्षर पटेल और केएल राहुल का दिल तोड़ते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नही दी है.
केएल राहुल का प्रदर्शन तो पिछले कुछ समय से अच्छा नही रहा है, लेकिन अक्षर पटेल को नजरअंदाज करना समझ से परे हैं. अक्षर पटेल ने हाल ही में इंडिया-डी टीम के लिए खेलते हुए इंडिया-सी के खिलाफ पहली पारी में शानदार 86 रन जड़े थे. दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने दोनों पारियों में 3 विकेट निकाले.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.