भारतीय क्रिकेट टीम का सितारा जो अभी टीम से बाहर चल रहा है. एक बार फिर अपना भारतीय टीम दावा ठोक चुका है. सेलेक्टर्स को का ध्यान खीचने के लिए मजबूर कर दिया. यह गेंदबाज कोई और नहीं भारत के स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार है. उन्होंने के बार फिर चयनकर्ता का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. उन्होंने अपने गेंदबाजी से यूपी टी20 लीग में कोहराम मचा रखा है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे है भुवनेश्वर ने मैदान में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा.
24 गेंद में 20 डॉट 4 विकेट से सहमे बल्लेबाज
इस समय टी20 लीग में कई सारे मुकाबले खेले जाते है उसी में एक यूपी टी20 लीग लखनऊ के एकना स्टेडियम में भी खेला जा रहा है. इसी लीग में भुवनेश्वर कुमार भी हिस्सा है . उन्होंने यूपी फाल्कन्स के लिए खेलते हुए शुक्रवार को काशी रुद्रास के खिलाफ बेहद घातक अंदाज में गेंदबाजी की. भुवनेश्वर ने काशी रुद्रास के गेंदबाजों को रनों के लिए तरसा दिया.
भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 4 ही रन दिए. उन्होंने 4 ओवर फेंके जिसमें महज 4 रन दिए. उनके इन 24 गेंदों में 20 गेंदें डॉट थीं, वहीं बाकी के 4 गेंदों पर एक-एक रन बने. हालांकि उनकों विकेट नही मिला लेकिन उनके खिलाफ बल्ले से रन भी नहीं निकल रहा था.
सेलेक्टर्स की उड़ा रखी नींद, टीम इंडिया में एंट्री को तैयार
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे है भुवनेश्वर कुमार की उम्र 34 साल हो चुकी है. वह करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरीवनडे मैच 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. टी20 मुकाबला 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.