भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने की इंग्लैंड (England) दौरे पर जाने वाली है। जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। लेकिन इंग्लैंड (England) दौरे पर जाने पहले भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड A के खिलाफ भी मुकाबले खेलने है। जिसके लिए BCCI ने इंडिया A की टीम का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन दो दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।
श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड A से मुकाबला करने के लिए विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका सीनियर टीम में भी पत्ता कट सकता है। बता दें कि साल 2024 में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें BCCI ने ड्रॉप कर दिया था। लेकिन अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। जिसमें रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अय्यर ने 5 पारियों में 90.40 के औसत से कुल 452 रन अर्जित किए थे। लेकिन फिर भी अय्यर को टीम में मौका नहीं दिया गया था।
IPL 2025 में कर रहे हैं कप्तानी
IPL 2025 सीजन में अय्यर का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। वो इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन अय्यर ने IPL के 12 मुकाबले खेले है जिसमें 48.33 के औसत के साथ 174.69 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 435 रन बनाए हैं। इन पारियों में अय्यर ने 32 चौके औक 27 छक्के अपने नाम किए हैं।
दूसरे खिलाड़ी है भुवनेश्वर कुमार
दूसरे खिलाड़ी जिनको टीम में जगह नहीं मिली है वो हैं भुवनेश्वर कुमार, विगत हो कि साल 2022 से भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। इस बार भी भुवनेश्वर कुमार को एक बार फिर से टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिलने वाला है। जबकि भुवनेश्वर ने 21 T20 मुकाबलों में अपने नाम कुल 63 विकेट किए हैं।
इंडिया A की टीम स्क्वॉड :
इंडिया A की टीम स्क्वॉड की बात करें तो उसमें कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर ईशान किशन, उपकप्तान और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मानव सुधार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंकुश कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।