भारतीय टीम अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT Series 2024-25) की तैयारी में लगी हुई है। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ सीरीज हार से उबरने के लिए टीम इंडिया (Team India) को अब ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में जीत दर्ज करनी होगी। जिसके बाद ही वो फैंस का दिल जीत पाएंगे और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) की रेस में भी बने रहेंगे। इस मैच में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 3 खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू करा सकती है।
BGT Series 2024 में इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 BGT Series 2024 के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं बनने हैं। ऐसे में टीम को एक नए सलामी बल्लेबाज की तलाश है। जिसके लिए रेस अब अभिमन्यु ईश्वरन फिलहाल जीत रहे हैं। दरअसल केएल राहुल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने वाला है। जिसके कारण ही ईश्वरन का डेब्यू करना अब पक्का है।
उनके साथी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल की जगह पहले से ही पक्की नजर आ रही है। नंबर 3 पर भी शुभमन गिल को ही मौका मिलने वाला है। इसके अलावा नंबर 4 पर विराट कोहली ही खेलने वाले हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए BGT Series 2024 बहुत ही अहम साबित होने वाला है।
नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आयेंगे। जिनसे टीम मैनेजमेंट ने बहुत ज्यादा उम्मीद लगाई है। नंबर 6 पर केएल राहुल या सरफराज खान को मौका नहीं मिलेगा। उनकी जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग 11 में मौका मिलने वाला है।
गेंदबाजी में भी गौतम गंभीर करायेंगे 2 खिलाड़ियों का डेब्यू
बात अगर नंबर 7 की करें तो नीतीश कुमार रेड्डी का खेलना भी पक्का नजर आ रहा है। टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ पर्थ में खेलना चाहेगी, लेकिन उनमें से उन्हें एक आलरांउडर भी चाहिए। जिसके कारण ही अब नीतीश कुमार रेड्डी का भी डेब्यू करना पक्का हो गया है। स्पिन आलरांउडर के रूप में रवींद्र जडेजा का खेलना भी पक्का है।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ही टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। उनका साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ही देने वाले हैं। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा का खेलना भी अब लगभग पक्का नजर आ रहा है। राणा हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा हैं, जिसकी वजह से उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT Series 2024) में डेब्यू करना भी पक्का है।
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।