ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT Series 2024 के बाद टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों का करियर खत्म होने वासा है। जिसके कारण ही इस दौरे के बाद लगभग 4 बड़े खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। जिसमें दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल नहीं है। इन 4 खिलाड़ियों ने खुद को लगातार साबित किया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद 4 दिग्गज लेंगे संन्यास
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिग्गज आलरांउडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इसके साथ ही टीम ने अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और उमेश यादव को मौका नहीं मिला है।
ज्यादा उम्र होने के कारण ही इन खिलाड़ियों को अब भविष्य में भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। जिसके कारण ही अब इनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं नजर आता है। चेतेश्वर पुजारा फिलहाल BGT Series 2024 में हिंदी कॉमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले हैं, जिससे साफ हो गया है कि उनका क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया है।
उमेश-रहाणे और ईशांत शर्मा को भी लेना पड़ेगा संन्यास
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, जिसके अलावा अब वो घरेलू क्रिकेट भी कम ही खेलते हैं। जिसके कारण ही अब वो BGT Series 2024 के फौरन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कुछ ऐसा ही हाल एक और सीनियर गेंदबाज उमेश यादव का भी है।
जिन्हें भी लंबे समय से टीम में मौका नहीं मिला है, जिसके कारण ही उमेश भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं। रणजी ट्रॉफी में फिलहाल मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे अंजिक्य रहाणे का भी कुछ ऐसा ही हाल रहने वाला है। पूर्व भारतीय कप्तान रहाणे भी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है। जिसके कारण ही अब वो भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।