Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से ओवल में 5वां टेस्ट मैच खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) के लिए ये सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि पिछले बार टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) में न पहुंचने का अभी भी दुःख है. भारतीय टीम तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में आज भारतीय टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी.
इंग्लैंड (England Cricket Team) ने 5वें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, इस टेस्ट मैच से इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को बाहर रखा है. बेन स्टोक्स इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पिछले मैच में उनके बल्ले से शतक निकला था, ऐसे में बेन स्टोक्स का न होना इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है. अब बेन स्टोक्स ने खुद इसका खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने 5वें टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखा है.
Ben Stokes ने बताया 5वें टेस्ट से खुद को बाहर करने की वजह
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंग्लैंड के लिए चौथे टेस्ट मैच में 141 रनों की पारी खेली, वहीं पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 1 विकेट झटका था. हालांकि पहली पारी में बल्लेबाजी करते वक्त बेन स्टोक्स चोटिल हो गए थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था, लेकिन वो बाद में फिर बल्लेबाजी के लिए आए और शतक जड़ा. बेन स्टोक्स ने 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 141 रनों की पारी खेली थी.
बेन स्टोक्स ने 5वें टेस्ट से खुद को बाहर रखने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि
“मैं इस मुकाबले से बाहर होने के बाद सच में काफी निराश हूं. मेरे दाहिने कंधे पर लगी चोट की गंभीरता को समझने के बाद मुझे और ज्यादा खतरा उठाने से मना कर दिया गया. अब मैं वापस से रिहैब में जाऊंगा ताकि इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज से पहले खुद को पूरी तरह से फिट कर सकूं.”
इंग्लैंड की टीम में हुए ये बड़े बदलाव
इंग्लैंड की टीम में कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के अलावा भी कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. टीम ने कुल 4 बदलाव किए हैं, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स भी टीम का हिस्सा नही हैं. वहीं इनकी जगह 5वें टेस्ट मैच के लिए जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, जोश टंग और गस एटिंकसन को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जगह ओली पोप को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, जिनके पास सिर्फ 4 मैच में कप्तानी का अनुभव है, लेकिन इंग्लैंड के पास जो रूट (Joe Root) जैसा अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मौजूद है, जो कप्तानी में बेन स्टोक्स की कमी नही खलने देगा, लेकिन इंग्लैंड को बतौर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की कमी काफी खलने वाली है.