यशस्वी को फिर टीम में किया गया शामिल, चैंपियंस ट्राफी शुरू होने से पहले अचानक हुई बड़ी घोषण, अब करेंगे ओपनिंग
यशस्वी को फिर टीम में किया गया शामिल, चैंपियंस ट्राफी शुरू होने से पहले अचानक हुई बड़ी घोषण, अब करेंगे ओपनिंग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान और चैंपियंस ट्राफी के लिए एक साथ ही ऐलान हुआ था. हालाँकि तब जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब आखिरी बार 12 तारीख का बदलाव करते हुए भारतीय टीम का एक बार फिर ऐलान हुआ.

जिसमे जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से बाहर हो गये. उनकी जगह टीम में हर्षित राणा को मौका दिया गया . वही दूसरा बदलाव करते हुए यशस्वी जायसवाल को बाहर करते हुए टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया.

यशस्वी को फिर टीम में किया गया शामिल

चैंपियंस ट्राफी 2025 शुरू होने में अभी एक हफ्ते का समय बचा हुआ. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को अचानक रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की स्क्वाड में शामिल किया गया है. यह फैसला अचानक लिया गया है. दरअसल मुंबई को सेमीफाइनल का मुकाबला रणजी में खेलना है. और उससे पहले उनको मुंबई टीम में इस मैच के लिए शामिल किया गया है जिसके बाद टीम और मजबूत होगी. मुंबई के स्टार खिलाड़ी में यशस्वी के साथ सूर्यकुमार यादव, रहाणे , शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा है.

चैंपियंस ट्राफी से पहले यह घोषणा अचानक किया गया . हालाँकि यशस्वी जायसवाल इस सीजन में एक मैच खेल सके है जो जम्मू के खिलाफ खेला गया था लेकिन टीम को हार मिली थी. अब एक बार फिर उनको टीम में शामिल किया गया है. इस मैच में जायसवाल ने महज 26 रन का योगदान दिया था.

डेब्यू करने के बाद किया बाहर

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में चयन हुआ. और उनको वनडे में डेब्यू का मौका भी मिला पहले मैच में ही उनको रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला. जिसके बाद वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और इस मैच में 22 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी को उसके बाद प्लेइंग XI से बाहर कर दिया फिर अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया.

रणजी सेमीफाइनल में मुंबई टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।

ALSO READ:Champions Trophy 2025 के लिए किस देश की जर्सी है सबसे महंगी और किसकी है सबसे सस्ती, जानिए सभी 8 टीमों के जर्सी की कीमत