BCCI : भारत को इस साल एशिया कप में भाग लेना है। जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा हालांकि भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैदान में उतरेगी जहां अभी तक एशिया कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है तो वही इस टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है। दरअसल BCCI ने 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है।
BCCI ने एशिया कप 2025 से पहले बदल गया टीम का कप्तान
दरअसल BCCI ने यहां 2025 के लिए भारतीय टीम का नहीं बल्कि दिलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन टीम का कप्तान बदल दिया है जहां पहले ईस्ट जोन टीम के कप्तानी भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को दी गई थी तो वही दिलीप ट्रॉफी से पहले ही ईशान किशन चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते बीसीसीआई ने ईशान किशन की जगह अभिमन्यु को टीम का कप्तान बनाया है।
ईस्ट जोन टीम की कमान संभालेंगे अभिमन्यु ईश्वरन
लंबे समय से भारतीय टीम में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यु को आगामी दिल्ली ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए ईस्ट जून टीम का कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि वह इससे पहले टीम के कप्तान थे लेकिन ईशान किशन के रुल्ड आउट हो जाने के बाद बीसीसीआई ने ही अभिमन्यु को यह बड़ी जिम्मेदारी दी है। अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट बंगाल की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 177 पारियों में 48.70 की औसत के साथ 7841 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल है। वही लिस्ट ए में अभिमन्यु 3857 रन बना चुके हैं जिसमें T20 में 976 रन मौजूद है।
ईशान किशन का रिप्लेसमेंट बनाया खिलाड़ी
दरअसल ईशान किशन की टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ईस्ट जोन की टीम में ओडिशा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद को टीम का हिस्सा बनाया है। 20 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिलीप ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन की जगह खेलते हुए नजर आएंगे।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी
Read More : एशिया कप 2025 से पहले वैभव सूर्यवंशी के पास आया BCCI का कॉल, भारतीय टीम में शामिल होंगे वैभव, जानिए