इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए एक नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है। बीसीसीआई ने इस लिस्ट में 34 खिलाड़ियों को शामिल किया है तो वहीं इसको 4 ग्रेड में विभाजित भी किया है। हालांकि हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना एक बड़ा विषय रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी पिछले साल अपने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 25 खिलाड़ियों को जगह मिली थी। हमेशा से ही तुलना की बाउंड्री पर खड़े दोनों देशों के क्रिकेटर सेंट्रल कॉन्टैक्ट से कितना पैसा कमाते हैं।
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इतना पैसा कमाते हैं भारतीय खिलाड़ी
बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में 34 खिलाड़ियों को जगह दी है और इसको 4 ग्रेड में विभाजित किया है। ग्रेड A + में शामिल हुए खिलाड़ियों की जहां सालाना कमाई 7 करोड रुपए है। यानी कि हर महीने खिलाड़ी 58.3 लाख रुपए कमाता है तो वही ग्रेड A के खिलाड़ियों को हर साल 5 करोड रुपए तो वही ग्रेड B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C के खिलाड़ियों को एक करोड रुपए की मोटी रकम दी जाती है।
पाकिस्तानी सेंट्रल बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को मिलता है इतना पैसा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट की सूची में कुल 25 खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें इन सभी खिलाड़ियों को चार श्रेणियां में बांटा गया है। जिसमें A B Cऔर ग्रेड D बी शामिल है। A ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 13.18 लाख रुपए प्रति महीने मिलते हैं। तो जबकि ग्रेड B के खिलाड़ियों को 8.69 लाख रुपए प्रति महीने इसके अलावा ग्रेड C के खिलाड़ियों को लगभग 2.9 और 4.39 लाख रुपए हर महीने मिलते हैं।
बीसीसीआई और पीसीबी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाडी
PCB
कैटेगरी A: बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान
कैटेगरी B: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद
कैटेगरी C: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान
BCCI
ग्रेड A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड A: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.
ग्रेड B: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर.
ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
ALSO READ:CSK खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, आईपीएल के बीच दिग्गज खिलाड़ी के पिता का देहांत, टीम छोड़ लौटा घर