Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त है, इसके बाद भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इंडिया ए के साथ इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है.
बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का सम्भावित चयन कर लिया है और इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 35 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल है.
Rohit Sharma की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की चल रही बात
बीसीसीआई ने अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र और फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड के दौरे पर किसी और को कप्तानी देने का मन बना रही है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने आप को प्लेइंग 11 से बाहर रखा था. रोहित शर्मा शुरुआती मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, ऐसे में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहला मैच जीता था.
इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेला और इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे मैच में खराब प्रदर्शन के बाद 5वें टेस्ट मैच से रोहित शर्मा ने खुद को अलग कर लिया. अब रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ तो ले जाया जायेगा, लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह और कप्तानी को लेकर कुछ भी साफ नही है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी की है, उसके बाद से इंग्लैंड दौरे पर उन्हें कप्तान बनाने की मांग तेज हो गई है, वहीं रोहित शर्मा को लेकर अभी तक स्थिति साफ नही है.
बीसीसीआई सूत्र ने कही ये बात, करुण नायर और पाटीदार को मौका मिलना तय
आईपीएल 2025 और घरेलू टूर्नामेंट में करुण नायर और रजत पाटीदार ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद से इन दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, इन दोनों खिलाड़ियों का नाम बीसीसीआई की 35 सदस्यीय टीम में शामिल है. नंबर 5 और नंबर 6 भारत के लिए टेस्ट फ़ॉर्मेट में सिरदर्द बने हुए हैं, ऐसे में रजत पाटीदार और करुण नायर को इन जगहों पर मौका दिया जा सकता है.
बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि
“रोहित (Rohit Sharma) के दौरे पर जाने की संभावना काफी ज्यादा है, क्योंकि बोर्ड को लगता है कि सीरीज के दौरान एक मजबूत कप्तान की जरूरत है,जो ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह ही मुश्किल दौरा होने की संभावना है मिडिल ऑर्डर को लेकर टीम मैनेजमेंट ने सरफराज खान की क्षमता पर बहुत कम भरोसा दिखाया है. नायर और पाटीदार रेड बॉल के खिलाड़ी हैं और अच्छी फॉर्म में हैं. उम्मीद जताई जा है कि उनमें से कम से कम एक भारत ‘ए’ टीम में होगा. अय्यर के लिए, उन्हें पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन के आधार पर बाहर कर दिया गया था. अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है.”