bcci SCHEDULE

BCCI SCHEDULE TEAM INDIA: टी20 विश्वकप का आगाज शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है। टूर्नामेंट 2 जून से 29 जून तक चलने वाला है। इसके बाद के लिए अगले 9 महीने के लिए बीसीसीआई (BCCI ) ने भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया है। जहां भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की कुल 9 सीरीज खेलेगी। इनमें दो सीरीज टीम घर में खेलेगी जबकि अन्य सीरीज घर के बाहर खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्राॅफी में शिरकत करेगी।

BCCI ने जारी की जुलाई से नया सत्र, देखें शेड्यूल

भारतीय टीम टी20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जहां भारतीय टीम को 5 टी20 मैच खेलने हैं। इस दौरे पर भारत की बी टीम जा सकती है। यही टीम जुलाई में ही 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा भी कर सकती है। इसके बाद बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट और 3 टी 20 के लिए भारत का दौरा करेगी।

यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। वही इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौर पर आएगी। जो 3 टेस्ट मैचों का दौरा करेगी। यह टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की आखिरी सीरीज होगी। यह सीरीज चैंपियनशिप के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।

पाकिस्तान से भी भिड़ेगी टीम इंडिया

नवंबर में भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी जहा भारतीय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगी। इस सीरीज की शुरुआत पर्थ से होगी। इस दौरे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी। यह दौरा चैंपियंस ट्राॅफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इसके बाद एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी।

ALSO READ:Reports: BCCI ने चुन लिया अपना कोच, Gautam Gambhir के नाम की चर्चा के बीच बीसीसीआई ने इस दिग्गज खिलाड़ी से की डील

ICC T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी आई सामने, विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये, उपविजेता टीम भी होगी मालामाल

टी20 विश्व कप 2024 के बीच साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, इस दिग्गज को मिली कप्तानी और उपकप्तानी