विराट को टेस्ट कप्तानी, सूर्या-रोहित की जगह वनडे और टी20 में भारत के नए कप्तान के नाम फाइनल, BCCI के फैसले ने सबको चौकाया
विराट को टेस्ट कप्तानी, सूर्या-रोहित की जगह वनडे और टी20 में भारत के नए कप्तान के नाम फाइनल, BCCI के फैसले ने सबको चौकाया

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अभी टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेला जा रहा है. इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में है तो वही टी20 में सूर्यकुमार यादव है. हालाँकि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की हाल ही में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. यही नहीं भारतीय टीम WTC फाइनल में जगह नहीं बना पायी जिसके वजह खुद कप्तान का फॉर्म में नही होना था.

भारतीय टीम के लिए रोहित टी20 विश्वकप चैंपियंस तो भारत बना लेकिन उसके बाद संन्यास के बाद ही उनका बल्ला ना ही वंद एमे चला है नाही टेस्ट में अब ऐसे में BCCI बड़ा फैसला लेने वाली है. जो क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका लग सकता है.

विराट को टेस्ट कप्तानी

भारतीय टीम का सबसे खराब प्रदर्शन हाल के टेस्ट सीरीज में रहा है. जहाँ भारत अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम  के लिए रोहित की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गवांना पड़ा. वही उसके बाद WTC फाइनल में जगह ना बना सकी. अब वनडे में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा. अब कप्तानी को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई वनडे, टी20 और टेस्ट के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने पर विचार कर रहा है.

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर विराट कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपना चाहते हैं. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली से दोबारा टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने की बात की थी, लेकिन यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि विराट दोबारा टीम की कमान संभालने के लिए राजी हैं या नहीं.

सूर्या-रोहित की जगह वनडे और टी20 में भारत के नए कप्तान?

वही भारतीय टीम के वनडे के कप्तान भी रोहित शर्मा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा या रोहित का बल्ला नहीं चला तो वनडे में भी बड़ा फैसला होना तय हो गये है. डरा रिपोर्ट के मुताबिक़, वनडे टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है, जो फिलहाल बहुत बढ़िया लय में चल रहे हैं। इसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान बने रहें.

ALSO READ:IND VS BAN: रोहित-राहुल की छुट्टी, युजवेंद्र चहल की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम