Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट (Team India) का दबदबा अब आईसीसी पर पूरी तरह से नजर आने लगा है। जिसके कारण ही अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए पीसीबी टीम इंडिया को बुलाना चाहता था, लेकिन BCCI के आगे उन्हें एक बार फिर से झुकना पड़ा है। भारतीय टीम अब इस देश में जाकर अपने सभी मुकाबले खेलने वाली है।
BCCI के आगे आखिरकार हार मान गई PCB
आईसीसी ने जब पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट बनाया था। उसी दिन से सभी को पता था कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट नहीं खेलने वाली है। हालांकि मीडिया में इसको लेकर लगातार चर्चा चलती रही। BCCI को बहुत अच्छे से समझने वाले सभी दिग्गज पहले से ही कह रहे थे कि भारत कभी पाकिस्तान नहीं जाने वाला।
अब बस फैसला होना है कि टीम इंडिया किस देश में अपने मुकाबले खेलेगी, लेकिन इसको लेकर पीसीबी हार मानने को तैयार ही नहीं थी। वो लगातार टीम इंडिया को मनाने में लगे हुए थे। अब जाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी हार मान लिया है। जिसके कारण ही अब जल्द ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पूरा शेड्यूल भी देखने को मिल सकता है। सभी देशों ने अभी से ही इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है।
इस देश में अपने मुकाबले खेलने वाली है टीम इंडिया
बाकी का पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले यूएई के मैदानों पर खेलेगी। BCCI के बढ़ते पॉवर के कारण ही आईसीसी ने इस फैसले को लिया है। जिसके कारण ही होस्ट देश होने के बाद भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल यूएई में भी खेला जा सकता है।
अगर टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में पहुंचती है, तो वो यूएई में ही खेलेगी। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो फाइनल का आयोजन पाकिस्तान के ही किसी मैदान पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आगाज फरवरी में होगा, जबकि फाइनल मुकबला मार्च में खेला जाएगा।
Champions Trophy 2025 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।