इन दिनों दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन हो रहा है। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में जहां कई सारे खिलाड़ी मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए तो वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर दिया खलील अहमद भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों को एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए नजर आए। खलील अहमद को बीसीसीआई लगातार नजरअंदाज कर रही है। लेकिन इस खिलाड़ी ने भारत की घरेलू लीग में अपना शानदार प्रदर्शन देकर एक बार फिर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है।
सेमीफाइनल में खलील अहमद का शानदार प्रदर्शन
वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेली जा रही इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खलील ने अपनी स्विंग गेंदबाजी का शानदार मुआइना पेश किया। उन्होंने पहले भारत के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जहां पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वही जायसवाल मैदान पर अपने फ्लोर प्रदर्शन को लेकर के जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर को भी किया क्लीन बोल्ड
हालांकि इसके बाद भी खलील अहमद यही नहीं रुके उन्होंने मिडिल ऑर्डर और अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को भी मैदान पर जमकर परेशान किया। इस मुकाबले में 25 रन बनाए। जिसके बाद खलील ने अपनी एक शानदार गेंद पर अय्यर का भी विकेट चटका दिया। हालांकि यह सिर्फ दो ही विकेट नहीं थे बल्कि खलील अहमद ने यहां पर बीसीसीआई को भी साफ शब्दों में यह संदेश दिया है कि वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
वेस्ट जोन टीम में चमके ऋतुराज गायकवाड
वेस्ट जोन की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम को मुश्किल से बचने का काम किया। एक छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद गायकवाड़ ने अपनी शानदार फार्म को जारी रखा और सिर्फ 131 गेंद पर शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अकेले के दम पर ही टीम की पारी को संभाला और एक छोर पर टिके रहे।