Rohit Sharma: क्रिकेट की दुनिया में किसी भी खिलाड़ी का करियर उसके खेल के प्रदर्शन के चलते ऊपर नीचे होता रहता है। इतना ही नहीं प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी का टीम में टिकना और टीम से बाहर होना भी तय होता है। जहां कुछ खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन देकर टीम में अपनी जगह को पक्का कर लेते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी अपनी जगह को पक्का नहीं कर पाते हैं और उनकी जगह टीम में अन्य खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाता है।
आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी जगह पर Rohit Sharma ने अपना कब्जा जमा लिया।
Rohit Sharma की वजह से चौपट हो गया है इस खिलाड़ी का करियर
दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम में एक समय दिग्गज ओपनर की भूमिका निभाने वाले मुरली विजय हैं। जब से Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है।
तब से लेकर अब तक Rohit Sharma ने लगातार अच्छा प्रदर्शन देकर न सिर्फ टेस्ट में अपनी जगह को पक्का किया, बल्कि उनकी वजह से मुरली विजय का भी करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद मुरली विजय ने जहां हाल ही में जनवरी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। साथ में को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है।
इस तरह मुरली विजय की जगह पर फिक्स हुई रोहित शर्मा
दरअसल मुरली विजय ने साल 2008 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। शुरुआत में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनको देखकर सबको यही लगा की मुरली विजय एक लंबे रस के घोड़े हैं। विदेशी पिचों पर भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। 2014 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली। विजय की बल्लेबाजी एकदम अलग तरीके की थी शांति और नियंत्रण पर काबू मुरली विजय को बेहद अच्छे तरीके से आता था।
लेकिन 2019 में रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर मौका मिला और उन्होंने तुरंत इस मौके को पूरी तरह से भुनाते हुए अपने नाम किया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित ने 500 से ज्यादा रन बनाए। जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक भी शामिल था। जिसके बाद बीसीसीआई के सिलेक्ट ने इस खिलाड़ी को ओपनिंग स्लॉट के लिए फिक्स कर दिया।
बंद हुए मुरली विजय के वापसी के संकेत
2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देकर चमके रोहित शर्मा के बाद से ही मुरली विजय की वापसी के रास्ते पूरी तरीके से बंद होने लगे लगातार चोटिल होना परफॉर्मेंस में गिरावट और नहीं युवा खिलाड़ियों की होती भर्ती की वजह से उनके लिए यह मुश्किल और ज्यादा बड़ी हो गई जिसकी वजह से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया से संन्यास का ऐलान कर दिया।
Read More: वनडे में Rohit Sharma की जगह खा जाएगा उनका लाडला, टीम इंडिया को मिला नया हिटमैन