BCCI ने एकसाथ खत्म किया 3 खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे भारतीय टीम की जर्सी, एक ने ठोका दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक
BCCI ने एकसाथ खत्म किया 3 खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे भारतीय टीम की जर्सी, एक ने ठोका दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक

BCCI: 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा को मौजूदगी में चुने गए खिला़डियों के नाम का खुलासा एक प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से किया. शुभमन गुल को बतौर उपकप्तान इस ट्राफी के लिए चुना गया है.

यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रुप में टीम में शामिल किया गया है. जायसवाल ने अभी तक टीम इंडिया की ओर से एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे भी नाम रहें जिनको BCCI की ओर से नजरअंदाज कर दिया गया है. इसमें संजू सैमसन और सिराज का नाम मुख्य रुप से है जो नियमित तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.

हालांकि संजू को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि वे टीम में स्थान बना सकते हैं. इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे खिलाडियों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्हें चैंपियंस ट्राफी के लिए ना चुनकर BCCI की ओर से उनके करियर पर फुलस्टॉप लगाने का काम किया गया है.

युजवेंद्र चहलः

भारत ने चैंपियंस ट्राफी के लिए स्पिन आलराउंडर्स का ही चयन किया है, इस दौरान एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव जगह बनाने में कामयाब रहें हैं. चैंपियंस ट्राफी के रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को लेकर टीम प्रबंधन की ओर से साफ कर दिया गया है कि जो दोनों प्रारुपों में टीम के साथ जुड़ेगा उसे ही टीम में जगह दी जाएगी. ऐसे में चहल बल्ले से टीम के लिए योगदान नहीं दे सकते हैं. ऐसे में चहल के वनडे करियर पर फुलस्टॉप लगता हुआ दिखाई दे रहा है.

शार्दुल ठाकुरः

चैंपियंस ट्राफी के स्क्वाड में चयन समिति ने पेस आलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या का चुनाव किया है. इसके अलावा अन्य सभी तेज गेंदबाज ऐसे हैं, जो बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे सकते हैं. BCCI अगर चाहता तो शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. शार्दुल ने आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था. इसके बाद से वो वनडे मैचों में दिखाई नहीं दिए हैं. ऐसे में BCCI की ओर से उनके करियर पर भी फुलस्टॉप लगता हुआ दिखाई दे रहा है.

ईशान किशनः

BCCI ने चैंपियंस ट्राफी के लिए जो विकेटकीपर के रुप में केएल राहुल और ऋषभ पंत का चुनाव किया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि सीमित ओवरों में औसत प्रर्दशन के कारण उनको नजरअंदाज किया जा सकता है और किसी दूसरे को मौका दिए जाए. इसी कारण किशन भी दावेदारी में थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ईशान ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. तबसे उनकी टीम में वापसी हुई है.

ALSO READ:Champions Trophy 2025 में फ्लॉप हुए ये 4 खिलाड़ी तो ग्रुप लीग से ही बाहर हो जाएगी टीम इंडिया, 12 साल बाद भी अधूरा रह जायेगा सपना