MONANK PATEL

भारत जैसे बड़े देश में कई ऐसे टैलेंटेड क्रिकेटर होते है जिनको अपने देश में तरजीह नहीं मिलती. इतने बड़े देश में हर किसी का सपना होता है वह क्रिकेटर बने और भारत देश के लिए खेले. लेकिन बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिनमे टैलेंट तो होता है लेकिन मौका नहीं मिलता है. इस समय ऐसे कई देशी खिलाड़ी जो विदेश में अपने प्रतिभा से नाम कमा रहे है. ऐसे ही आज हम उस खिलाड़ी के बारे में बताएँगे जो ना सिर्फ अमेरिका जैसे देश के लिए खेल रहा है बल्कि अपने कप्तानी के अन्दर बड़ा उलटफेर कर चुका है.

इस खिलाड़ी को BCCI ने दिया धोखा, थामा विदेश का दामन

भारत देश के गुजरात राज्य में जन्मे मोनाक पटेल जो क्रिकेट में इस समय छाए हुए है. वह एक टैलेंट खिलाड़ी रहे है है भारत में ही खलेते हुए बड़े भी हुए है. गुजरात के तरफ से अंडर 16 और अंडर 19 में भी खेल चुके मोनाक पटेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय टीम में मौका नहीं मिला. BCCI से धोखा खाने के बाद मोनाक ने विदेश का रुख कर लिया.

2016 में वह USA में पूरी तरह सेटल हो गए. दाए हाथ के बल्लेबाज मोनाक पटेल अमेरिका क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज है. उन्होंने 2019 में USA क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके बाद टी20 विश्वकप 2024 स्क्वाड का ऐलान होते उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया.

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत रचा इतिहास

मोनाक पटेल के कप्तान बनते USA की टीम ने टी20 विश्वकप से पहले एक नया इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली जा रही . बांग्लादेश अपने फुल स्क्वाड के साथ इस मैच में नजर आई. लेकिन अमेरिकी टीम ने बांग्लादेश को पहले ही टी20 मोच में शिकस्त दी.

जिसके बाद दूसरे टी20 मैच में भी कप्तान मोनाक के जबरदस्त पारी के बदौलत रोमांचक मुकाबले में हार दिया . इन 2 मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद सीरीज पर USA का कब्ज़ा हो गया जिसके बाद मोनाक का भी हर जगह चर्चा होने लगा. अब टी20 विश्वकप में कई देश के लिए खतरा बन चुकी USA की टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है.

ALSO READ:T20 World Cup के 7 दिन पहले 15 सदस्यीय भारतीय टीम में बड़ा बदलाव! युवराज जैसे धाकड़ ऑलराउंडर की BCCI ने अचानक कराई एंट्री