IPL 2025 के बीच फिक्सिंग की खबर आते ही BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इस टीम के मालिक पर लगाया आजीवन बैन
IPL 2025 के बीच फिक्सिंग की खबर आते ही BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इस टीम के मालिक पर लगाया आजीवन बैन

IPL 2025 के बीच अब मैच फिक्सिंग की बड़ी खबर सामने आई है। जिस पर भारतीय कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI ने बड़ा एक्शन लिया है। बोर्ड ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुंबई T20 लीग की एक टीम के पूर्व सह मलिक पर आजीवन बैन लगा दिया है। बता दें कि यह कार्यवाही BCCI के रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा ने की है। अरुण मिश्रा ने मुंबई T20 लीग के फ्रेंचाइजी के पूर्व सह मलिक गुरमीत सिंह भामरा पर बड़ा फैसला लेते हुए लाइफटाइम के लिए बना कर दिया है। अब वह कभी भी इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे।

जानिए क्या था पूरा मामला

दरअसल 2019 में खेले गए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दौरान का यह मामला था। आदेश में बताया गया है कि साल 2019 में खेले गए मुंबई T20 लीग के सेमीफाइनल के दौरान गुरप्रीत सिंह भामरा पर ये आरोप लगा था कि वह खिलाड़ी को गुमराह कर मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद मामले की सूचना संबंधित एजेंसी को दी गई। इससे पहले BCCI के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच की ओर मुंबई के पूर्व से मलिक को दोषी पाया।

इस वजह से बंद हुई थी लीग

साल 2018 से मुंबई T20 लीग की शुरुआत हुई थी। कॉविड-19 की वजह से दो सीजन इसे रोक दिया गया था। लगभग 6 साल के बाद एक बार फिर से यह लीग वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जैसे ही आईपीएल 2025 खत्म होगा यह लीग में से एक बार फिर शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को इस लीग का चेहरा बनाया गया है। वहीं मुंबई के क्रिकेट प्रेमियों को भी रोमांचक मैच देखने का एक बार फिर से मौका मिलेगा।

मुंबई T20 लीग में 8 टीमें करेंगे शिरकत

नॉर्थ मुंबई पैंथर्स
एआरसीए अंधेरी
ट्रायंफ नाइट्स
मुंबई नॉर्थ ईस्ट
नामो बांद्रा ब्लास्टर्स
ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स

ALSO READ:पंजाब किंग्स से मिले हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के RCB के कप्तान रजत पाटीदार, कहा “कभी-कभी चलते हैं और फिर…