IND vs ENG: बुमराह का टूटा दिल, गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ BCCI ने 5 टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित
IND vs ENG: बुमराह का टूटा दिल, गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ BCCI ने 5 टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित

IND vs ENG: England दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में होगा। जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के साथ-साथ England के खिलाफ (IND vs ENG) रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी का नाम भी सामने आ जाएगा। वैसे तो शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने  की सबसे ज्यादा प्रबल संभावना नजर आ रही है । 25 साल के गिल भारत के अगले टेस्ट टीम के कप्तान बन पाएंगे या नहीं इस बारे में कुछ ही घंटे में जवाब सबके सामने होगा।

बीसीसीआई करेगी England के खिलाफ टीम इंडिया ऐलान

England के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया का चयन बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में किया जाएगा। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 1:30 पर बीसीसीआई हैडक्वाटर के चौथे तल पर क्रिकेट सेंटर में होगी। बता दे कि इस मीटिंग के साथ ही England के खिलाफ टीम (IND vs ENG) और कप्तान के नाम पर भी मोहर  लग जाएगी।

England के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ साइन सुदर्शन और करुण नायर को मौका दिए जाने की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । वही मोहम्मद शमी के चुने जाने की संभावना लगभग ना के बराबर है। शार्दुल ठाकुर की टेस्ट क्रिकेट (IND vs ENG) में वापसी हो सकती है। इसके अलावा कुलदीप यादव और सरफराज खान का चयन भी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जसप्रीत बुमराह ने कुछ खुद यह कहा है कि वह इंग्लैंड दौरे पर केवल 3 टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे।

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, करुण नायर।

इन खिलाड़ियों को भी है मौका मिलने की उम्मीद :

इंग्लैंड के खिलाफ टीम में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तनुष कोटियन, नवदीप सैनी, खलील अहमद इन खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

ALSO READ:शुभमन गिल कप्तान, अर्शदीप का कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम