इस समय जहां सभी देशों के खिलाड़ी भारत की इंडियन प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त है। वहीं भारतीय टीम को इस साल के अंत अक्टूबर और नवंबर में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2025 घरेलू सीजन के लिए पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं। इसी के साथ ही बीसीसीआई ने गुवाहाटी को एक बड़ा तोहफा दिया है। गुवाहाटी में पहली बार भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी।

वेस्टइंडीज के साथ होंगे दो टेस्ट मैच

भारतीय टीम का घरेलू सत्र वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलकर शुरू हो जाएगा। जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 14 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल का समापन 25 मई को किया जाएगा। जिसके बाद भारत को इग्लैंड के साथ पांच मैचों की टैस्ट सीरीज खेलनी हैं।

साउथ अफ्रीका के साथ भी बढ़ेगी टीम इंडिया

इंडियन टीम वर्सेज साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत नवंबर से होगी। भारत को साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मुकाबले 3 वनडे और 5 T20 मुकाबले में खेलना है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से नई दिल्ली से हो जाएगी। वहीं दूसरा टेस्ट 22 नवंबर में कोलकाता में खेला जाएगा। जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। वही 9 दिसंबर से 5 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत भी हो जाएगी।

भारतीय टीम का घरेलू सीजन का पूरा शेड्यूल

भारत बनाम वेस्टइंडीज

पहला टेस्ट मैच, 2-6 अक्टूबर 2025 (अहमदाबाद)
दूसरा टेस्ट मैच, 10-14 अक्टूबर 2025 (कोलकाता)

भारत vs दक्षिण अफ्रीका
पहला टेस्ट मैच , 14-18 नवंबर, (दिल्ली)
दूसरा टेस्ट मैच , 22-26 नवंबर, ( गुवाहाटी)
पहला वनडे मैच , 30 नवंबर, (रांची)
दूसरा वनडे मैच , 3 दिसंबर, (रायपुर)
तीसरा वनडे मैच , 6 दिसंबर, (विजाग)
पहला टी-20 मैच , 9 दिसंबर, (कटक)
दूसरा टी-20 मैच , 11 दिसंबर- (न्यू चंडीगढ़)
तीसरा टी-20 मैच , 14 दिसंबर, (धर्मशाला)
चौथा टी-20, मैच 17 दिसंबर, (लखनऊ)
पांचवा टी-20, मैच 19 दिसंबर, (अहमदाबाद)

ALSO READ:“मै 7 साल से RCB में था, लेकिन….. मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ उगला जहर, रिटेन न करने का अब छलका दर्द