Posted inक्रिकेट, न्यूज

बोर्ड का बड़ा ऐलान, टीम की लीडरशिप में हुए बड़े बदलाव, तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग उपकप्तान, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

IND vs BAN Team India Bangladesh
बोर्ड का बड़ा ऐलान, टीम की लीडरशिप में हुए बड़े बदलाव, तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग उपकप्तान, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) से पहले बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. बोर्ड ने टीम की लीडरशिप में बदलाव करने का फैसला किया है. बोर्ड ने 3 युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम की उपकप्तानी सौंपने का फैसला किया है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है, ऐसे में बोर्ड ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए 3 युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम का उपकप्तान बना दिया है.

BCB ने इन 3 खिलाड़ियों को सौंपी टीम की उपकप्तानी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सभी को हैरान करते हुए मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो और सैफ हसन को क्रमशः टेस्ट, ODI और T20I क्रिकेट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के लिए बीसीबी ने नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान सौंपी है और वो 2 साल तक टेस्ट टीम का कप्तान बने रहेंगे, वहीं उनकी मदद के लिए मेहदी हसन मिराज उनके उपकप्तान होंगे.

वहीं वनडे की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों की भूमिका बदल जाएगी. वनडे में मेहदी हसन मिराज को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं टेस्ट के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो वनडे में टीम के उपकप्तान होंगे. इसके अलावा टी20 की बात करें तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सैफ हसन को टी20 विश्व कप 2026 देखते हुए उपकप्तान बनाया गया है.

वहीं लिटन दास को टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैफ हसन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. सैफ ने अब तक 18 T20I मुकाबलों में 4 अर्द्धशतक जड़े हैं, उन्होंने टीम को कई अहम मुकाबले में अकेले दम पर जीत दिलाई है, अब टी20 विश्व कप 2026 तक वो टीम के उप कप्तान बने रहेंगे.

आयरलैंड से टेस्ट और टी20 सीरीज खेल रही है बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय में आयरलैंड से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. पहले टेस्ट मैच को बांग्लादेश की टीम ने एक पारी और 47 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 476 रन बनाए. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 265 रनों पर आलआउट हो गई.

अब बांग्लादेश की टीम दूसरे पारी में बल्लेबाजी कर रही है और बिना विकेट गंवाए 9 रन बना चुकी हैं एवं आयरलैंड पर 220 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है. बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतने से बस 1 पारी दूर है.

BAN vs IRE T20I सीरीज का शेड्यूल

  • 27 नवंबर: पहला T20 मैच, बीर श्रेष्ठ शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोतिउर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम.
  • 29 नवंबर: दूसरा T20 मैच, बीर श्रेष्ठ शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोतिउर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम.
  • 2 दिसंबर: तीसरा T20 मैच,  शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका.

ALSO READ: IND vs SA दूसरे टेस्ट मैच के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल हुए बाहर, ये खिलाड़ी बना पहली बार कप्तान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...