BCB: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के रिश्ते काफी समय से खराब हैं. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 से बैन कर दिया गया है. इसके बाद से ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) भारत और आईसीसी को धमकी दे रहा है कि वो भारत में आकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 नही खेलेगा.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच इसे लेकर लगातार मीटिंग हो रही है. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की एक और मीटिंग हुई है, जिसमे बड़ा फैसला लिया गया है. आईसीसी ने बीसीबी (BCB) को क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
BCB और आईसीसी की मीटिंग में हुई ये बातचीत
बीसीबी (BCB) और आईसीसी के बीच आज दोपहर वीडियो कॉन्फेंस के जरिए मीटिंग हुई. इस मीटिंग में आईसीसी ने अपना रूख साफ कर दिया कि बांग्लादेश को भारत जाकर अपने टी20 विश्व कप 2026 के मैच खेलने होंगे. वहीं बीसीबी (BCB) ने साफ कर दिया है कि वो भारत में जाकर अपने मैच नही खेलेगी.
बीसीबी (BCB) और आईसीसी के बीच हुई मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि
“चर्चा के दौरान, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत यात्रा न करने के अपने निर्णय को फिर दोहराया है. बोर्ड ने आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार करने का अनुरोध भी किया है,”
अभी भी अपनी बात पर अड़ा है बांग्लादेश
बांग्लादेश को आईसीसी मनाता रहा, लेकिन बांग्लादेश अपने बात पर अड़ा है. पूरी मीटिंग में आईसीसी ने बांग्लादेश को मनाने की पूरी कोशिस की, लेकिन बांग्लादेश अपनी बात पर टिका हुआ है. अब आईसीसी इस पर क्या फैसला लेती है, ये दिलचस्प होगा. आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चूका है और अब सिर्फ 24 दिन ही शेष हैं, इसी वजह से आईसीसी बांग्लादेश को मनाने में लगा है.
बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि वो टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकती है, लेकिन भारत में जाकर मैच नही खेलेगी. ऐसे में अब आईसीसी के पास 2 ही विकल्प बचे हैं, पहला कि वो बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दे या फिर बांग्लादेश के 2 पॉइंट्स विरोधी टीम को दे दिया जाए.
ALSO READ: तलाक के बाद शिखर धवन ने फिर की सगाई, आयरलैंड की इस खूबसूरत लड़की को गब्बर बनाएंगे भारत की बहू
