लिटन दास (Liton Das): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है, वहीं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने भी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ चुनी गई टीम में 1 बदलाव करके भारत भेजने का फैसला किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश (PAK vs BAN) की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लिटन दास (Liton Das) को भारत दौरे पर एक डर सता रहा है. दरअसल लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 56 और 138 रनों की पारी खेली थी और अब भारत के खिलाफ भी वो टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाले हैं. सीरीज से पहले उन्होंने इस टेस्ट सीरीज को लेकर बात की है.
भारत दौरे पर आने से पहले ही डरी हुई है बांग्लादेश की टीम
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल हुआ था, जो श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें अपने घरेलू मैदान पर इस गेंद का इस्तेमाल करती हैं, जबकि भारतीय टीम अपने देश में ‘एसजी टेस्ट’ गेंद का इस्तेमाल होता है. ये गेंद आसानी से स्विंग करने में आसान होती है. बांग्लादेश की टीम इसी वजह से काफी भयभीत है.
लिटन दास (Liton Das) ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से बातचीत में कहा,
‘भारत में गेंद अलग होगी. एसजी गेंद के खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल होता है. कूकाबूरा गेंद जब पुरानी हो जाती है, तो इससे खेलना आसान होता है. इससे बेहतर कुछ नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि यह दबाव है. हम टेस्ट में सुधार कर रहे हैं, इसलिये हमें इस फॉर्मेट में थोड़ा और निरंतर होना चाहिए. यही मुख्य चुनौती है.’
आक्रामक खेल के जरिए भारत पर दबाव बढ़ाएंगे लिटन दास (Liton Das)
लिटन दास (Liton Das), बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, वो पिछले 9 सालों से बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए कुल 223 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. भारत दौरे पर लिटन दास इसी अनुभव का उपयोग करना चाहते हैं.
लिटन दास (Liton Das) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
‘मुझे अब जिम्मेदारी उठानी होगी. यह सही समय है. मैं पिछले 10 साल से खेल रहा हूं तो थोड़ा अनुभवी हो चुका हूं. मैं कुछ गेंदों पर रन जुटाने की कोशिश करूंगा जिन्हें मुझे लगता है कि मैं हिट कर सकता हूं. इन दिनों रन बनाना ज्यादा अहम है. मुझे लगता है कि मैं उसी तरीके से बल्लेबाजी करता हूं जिस तरह से ज्यादातर बल्लेबाज खेलते हैं.’
लिटन दास (Liton Das) को पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी का काफी अनुभव है, इस बारे में बात करते हुए बांग्लादेश के इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा कि
‘मैं आमतौर पर मेहदी हसन मिराज के साथ बल्लेबाजी करता हूं. कभी कभार मैं शाकिब भाई (शाकिब अल हसन) या मुश्फिक भाई (मुश्फिकुर रहीम) के साथ भी बल्लेबाजी करता हूं. अगर मैं अपने शॉट नहीं खेल पाऊंगा तो स्कोर आगे नहीं बढ़ेगा. मैं इसी तरह से खेलना चाहता हूं. मैं उसी तरह से खेलने की कोशिश करूंगा जिस तरह से मैं ट्रेनिंग में बल्लेबाजी करता हूं.’
भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.