चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना है. भारतीय टीम के कप्तान और पूरी टीम दुबई के मैदान में जमकर मेहनत कर रही है. भारतीय टीम के लिए पहला मैच बेहद अहम होने वाला है. 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम 2 बजे से बांग्लादेश से भिड़ेगी. इस मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कई सवाल का जवाब दिया. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसा रहे यह देखने वाली बात होगी. उससे पहले रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में 5 स्पिनर को क्यों शामिल किया गया उसका उन्होंने जवाब दिया.
बांग्लादेश मैच से पहले रोहित का ने किया खुलासा
चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी वक्त में टीम का बदलाव किया गया और यशस्वी जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया. ऐसे में यह चर्चा होने लगे दुबई के मैदान में जहाँ इतना स्पिन फ्रेंडली नहीं है वह 5 स्पिनर को क्यों शामिल किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में भी यह सवाल से कप्तान से पूछे पर इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा,
‘हमारी टीम में 5 स्पिनर नहीं हैं, बल्कि 3 ऑलराउंडर हैं. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होने पर हम यह नहीं कहते कि टीम में 5-6 तेज गेंदबाज हैं, इसलिए हमें अपनी मजबूती पर ध्यान देना चाहिए.’
गिल को क्यों बनाया उपकप्तान
शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इस पर रोहित ने कहा,’गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके आंकड़े शानदार हैं, यही कारण है कि उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.’
बता दें, रोहित ने टॉप 4 बल्लेबाज को साक आकर दिया है इस टूर्नामेंट में उन्हें रन बनाना होगा. उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और खुद को सीधा संदेश दिया कि बड़े स्कोर बनाना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाज टीम की रीढ़ हैं और इनका प्रदर्शन टीम के लिए अहम रहेगा.