Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश ने किया टी20 विश्व 2026 में अपने मैच भारत में खेलने से इनकार तो भड़के BCCI ने रद्द की वनडे और टी20 सीरीज

IND vs BAN Bangladesh Team India
बांग्लादेश ने किया टी20 विश्व 2026 में अपने मैच भारत में खेलने से इनकार तो भड़के BCCI ने रद्द की वनडे और टी20 सीरीज
News on WhatsAppJoin Now

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के आईपीएल 2026 (IPL 2026) से बैन किए जाने के बाद एक मीटिंग बुलाई और इस मीटिंग में फैसला लिया कि वो टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में अपने मैच खेलने के लिए बाहर नही जाएगा. बीसीबी (BCB) चाहता है कि वो अपने मैच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की तरह श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की मेजबानी में खेले.

बीसीबी के इस फैसले ने बीसीसीआई को एक बार फिर एक कठोर फैसला लेने के लिए मजबूत कर दिया है, बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बाद बीसीसीआई ने 2025 में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलने का दौरा रद्द कर दिया था. अब एक बार फिर बीसीसीआई यही फैसला लेने वाली है.

भारत और Bangladesh के बीच 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज है प्रस्तावित

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आईपीएल के बाद 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2026 के लिए अपने शेड्यूल का ऐलान किया था, इस दौरान उन्होंने अपने शेड्यूल में भारत के साथ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 शेड्यूल को भी सार्वजनिक किया है.

भारत और बांग्लादेश के बीच 1, 3 और 6 सितम्बर को 3 वनडे और 3 टी20 मैच 9, 12, 13 सितम्बर को खेले जाने थे, लेकिन बांग्लादेश में जिस तरह की हिंसा बढ़की है, उसके बाद बीसीसीआई एक बार फिर बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) जाकर ये सीरीज खेलने से मना कर सकती है, वहीं अगर बांग्लादेश, टी20 विश्व कप 2026 में अपने मैच खेलने भारत नही आती है, तो भी बीसीसीआई ये फैसला ले सकता है.

पाकिस्तान के बाद अब Bangladesh का भी बॉयकॉट कर सकता है भारत

मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नही खेली जाती है, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसके बाद से ही आईपीएल से भी बैन कर दिया गया था, अब भारत और बांग्लादेश के बीच भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.

बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदूओ का नरसंहार हो रहा है, उसके बाद से भारत में अब बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन करने की मांग तेज हो गई है और बीसीसीआई ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बैन करने का भी फैसला लिया है और इसी वजह से मुस्ताफिजुर रहमान को बैन कर दिया गया है. वहीं अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी हमेशा के लिए रद्द हो सकती है.

ALSO READ: मुस्ताफिजुर रहमान के आईपीएल से बैन के बाद बांग्लादेश ने किया भारत में टी20 विश्व कप खेलने से मना, ICC से की ये मांग

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...