बांग्लादेश-इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India हुई घोषित, दक्षिण अफ्रीका सीरीज वाले कुल 7 खिलाड़ी हुए बाहर
बांग्लादेश-इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India हुई घोषित, दक्षिण अफ्रीका सीरीज वाले कुल 7 खिलाड़ी हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब Team India साल 2025 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है। जिसके लिए टीम इंडिया का जल्द ही ऐलान होने वाला है। जहाँ पर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले 7 खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है।

Team India में जल्द होने वाला है बड़ा बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा को टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उनके जगह पर Team India में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंट्री हो सकती है। वहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की अब दोबारा टी20 टीम में वापसी हो सकती है। इन खिलाड़ियों की इंट्री के कारण टीम में अब लंबे समय से खेल रहे खिलाड़ियों की वापसी होगी।

हालांकि टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आगे भी मौजूद रहने वाले हैं। जोकि टीम की बल्लेबाजी को बहुत ही शानदार बनाने वाली है। इनके अलावा मैच फिनिशर के रोल के लिए नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या भी इस टीम का हिस्सा रहने वाले हैं। जिससे इस सीरीज में Team India का दबदबा बहुत ज्यादा मजबूत हो जाएगा।

गेंदबाजी में भी होने वाली है दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी

स्पिन गेंदबाजी आलरांउडर के रूप में वाशिगंटन सुंदर और अक्षर पटेल भी अगले सीरीज का हिस्सा रहने वाले हैं। वहीं स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई और वरूण चक्रवर्ती की भी मौजूदगी रहने वाली है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी की तिकड़ी रहने वाली है।

जोकि आसानी से इंग्लैंड और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेले अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल, आवेश खान, तिलक वर्मा और जीतेश शर्मा को अब बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

यहां देखें टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

ALSO READ: IND vs AUS: ध्रुव-यशस्वी ओपनर, देवदत्त पडिक्कल, पंत, केएल को नंबर 3, 4, 5 पर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 खिलाड़ी का नाम फाइनल