Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी, कहा “ICC ने हमे….

bangladesh cricket board chairman
टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी, कहा "ICC ने हमे....
News on WhatsAppJoin Now

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने भारत आकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलने से मना कर दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने आईसीसी (ICC) से कहा कि वो अपने मैच भारत के बाहर श्रीलंका में खेलना चाहता है. हालांकि आईसीसी ने ऐसा करने से मना कर दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद अपना नाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से वापस ले लिया.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने इसके बाद अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. बांग्लादेश ने इस मामले में आईसीसी को जिम्मेदार ठहराया है. बांग्लादेश ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Bangladesh क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले पर अड़ा रहा

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) को अंत तक मनाता रहा कि वो भारत जाकर अपने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेले, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भरोसा दिलाया कि भारत में उसके खिलाड़ियों को कोई खतरा नही है. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी बात पर अड़ा रहा.

अब आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर करके उसकी जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को शामिल कर दिया है. बांग्लादेश ने अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने के बाद पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा कि

“बीसीबी ने पूरी कोशिश की, लेकिन उसे पता था कि आईसीसी उनके मुल्क की रिक्वेस्ट मानने के मामले में ‘ऐसा नहीं करेगा’ या ‘नहीं करना चाहता’ और वो ‘और कुछ नहीं’ कर सकते थे.”

अमजद हुसैन ने आगे कहा कि

“हमने अपनी पूरी कोशिश की है. हम आईसीसी बोर्ड का पूरा सम्मान करते हैं, और बोर्ड का बहुमत का फैसला था कि मैच को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जा सकता. इसके बाद भी, हमने अपने तरीके से कोशिश की और रिक्वेस्ट की. क्योंकि वो ऐसा नहीं करेंगे या नहीं करना चाहते, इसलिए हम और कुछ नहीं कर सकते.”

अमजद हुसैन ने कहा सरकार ने लिया अंतिम फैसला

बीसीबी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने अपने बयान में आगे कहा कि

“हमने आईसीसी बोर्ड का फैसला मान लिया है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि हम जाकर खेल नहीं पाएंगे, और न ही हमारा मैच श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है.”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने आगे अपने बयान में कहा कि

“इस मामले में, हम खेलने के लिए भारत नहीं जा सकते, और हमारा रुख वही है. हम यहां किसी अलग आर्बिट्रेशन या किसी दूसरी प्रक्रिया में नहीं जा रहे हैं. हमने सरकार से बात की है. सरकार ने कहा है कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत जाना हमारे, हमारे खिलाड़ियों, जर्नलिस्ट्स, या टीम के साथ जाने वाले किसी भी शख्स के लिए सेफ नहीं होगा.”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि ये फैसला हमारी सरकार ने लिया है और अब हम कहीं और अपील नही करेंगे, हम आईसीसी के फैसले को मानने को तैयार हैं. बीसीबी चेयरमैन ने कहा कि

“ऐसे में, हमने रिक्वेस्ट की कि हमारा मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए. हालांकि, आईसीसी कई मीटिंग्स के बाद भी इसके लिए सहमत नहीं हुआ. क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि ये सरकार का फैसला है.”

ALSO READ: बांग्लादेश क्रिकेट को बर्बाद करके BCB डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, टी20 विश्व कप 2026 के बाहर होने के बाद लिया फैसला

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...