pakistan shaheen shah afridi babar azam

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को इस टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीमों में जगह दे रहे थे. हालांकि जैसे ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, तो पाकिस्तान का प्रदर्शन देख सिर्फ पाकिस्तानी फैंस ही नहीं क्रिकेट फैंस भी बेहद निराश दिखे. पाकिस्तान की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में टीम को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा है.

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने पहले मैच में यूएसए (USA) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने सिर्फ 119 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान को 6 रनों से मात देकर लगभग अब उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Babar Azam और शाहीन शाह अफरीदी के बीच बातचीत हुई बंद

भारत (Team India) के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) में फूट पड़ गई है. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच बातचीत बंद हो गई है. इस बात का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने की है. वसीम अकरम ने कहा भारतीय टीम से हार के बाद पाकिस्तान टीम में कुछ भी सही नहीं चल रहा है. टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के बीच बात बंद हो गई है.

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे वसीम अकरम ने कहा कि

“पिछले महीने कप्तानी बदलने के बाद से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं, यह टीम के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है, सभी को विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में एकजुट होकर खेलना चाहिए.”

वसीम अकरम ने आगे कहा कि

“ये खिलाड़ी 10 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, मैं उन्हें सिखा नहीं सकता, मोहम्मद रिजवान को गेम अवेयरनेस नहीं है, उन्हें पता होना चाहिए था कि जसप्रीत बुमराह को विकेट लेने के लिए गेंद दी गई है, ऐसे में समझदारी यही थी कि गेंद को संभालकर खेलते, लेकिन मोहम्मद रिजवान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और पवैलियन लौट गए.”

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पॉइंट टेबल में नंबर 4 पर है Pakistan

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने अब तक आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में यूएसए ने पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से शिकस्त दी थी.

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम तास के पत्तो की तरह बिखर गई. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19 ओवर में 119 रन बनाकर आलआउट हो गई.

इसके बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) लक्ष्य का पीछा करने उतरी, पाकिस्तान के पास 120 रनों का लक्ष्य था, पाकिस्तान ने सधी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच में अपनी पकड़ बनाई और भारत की मैच में वापसी कराई. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तान ने इस दौरान 7 विकेट गंवाया और टीम इंडिया ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: भारतीय फैंस के लिए आई खुशखबरी! टी20 विश्वकप से पाकिस्तान का सफ़र खत्म! भारत का सेमीफाइनल पक्का, इस टीम से होगी भिड़ंत