Babar Azam t20 world xi
बाबर आजम ने चुनी अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन, विराट और बुमराह को किया बाहर, भारत के इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने जाल्मी के एक पॉडकास्ट में अपनी वर्ल्ड टी20 टीम का चुनाव किया है. बाबर आजम मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के कप्तान हैं, इस दौरान एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने अपनी आल टाइम वर्ल्ड टी20 टीम का चुनाव किया, जिसमे उन्होंने भारत और पाकिस्तान के सिर्फ 2-2 खिलाड़ियों को मौका दिया.

बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम में न तो खुद को मौका दिया और न ही भारत (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ही जगह दी है.

Babar Azam की टीम में भारत के इन 2 खिलाड़ियों को मौका

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम में भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मौका दिया है. भारतीय टीम मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम मानी जाती है, जिसे हरा पाना इस समय किसी भी टीम के लिए आसान नही है. भारतीय टीम इस फ़ॉर्मेट में उसी दिन हारती है, जिस दिन उसका दिन खराब हो.

बाबर आजम ने इसके बावजूद भारत से सिर्फ 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसमे भारत के लिए टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा का नाम शामिल है. बाबर आजम ने उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को उन्होंने नंबर 4 पर रखा है, जिन्हें चारो तरफ शॉट खेलने के लिए और तेज गति से रन बनाने के लिए जाना जाता है.

इन खिलाड़ियों को भी बाबर आजम ने दिया मौका

बाबर आजम ने अपनी टीम में अपने देश पाकिस्तान के भी सिर्फ 2 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमे रोहित शर्मा के साथ उन्होंने मोहम्मद रिजवान को पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी दी है, तो वहीं नंबर 3 पर उन्होंने फखर जमान को रखा है. इसके साथ ही इंग्लैंड के जोस बटलर को बाबर आजम ने नंबर 5 पर जगह दी है, तो बतौर आलराउंडर उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और मार्को जानसेन को अपनी टीम में शामिल किया है.

बाबर आजम ने अपनी टीम में बतौर स्पिनर अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान को शामिल किया है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ इंग्लैंड के मार्क वुड को बतौर तेज गेंदबाज अपनी टीम में जगह दी है.

Babar Azam की वर्ल्ड टी20 इलेवन

रोहित शर्मा (भारत), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत), जोस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका), मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका), राशिद खान (अफगानिस्तान), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), मार्क वुड (इंग्लैंड).

ALSO READ: IPL 2025 से ही बीसीसीआई ने ढूंढ लिया टीम इंडिया का नया कप्तान, टेस्ट के साथ तीनों फॉर्मेट में संभालेगा कप्तानी