Pakistan azam khan

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की बहुत ही आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान टीम को अपने शुरुआती 2 मैचों में अमेरिका और भारत के हाथो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कल रात पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की, लेकिन इस दौरान भी उन्हें नाको चने चबाने पड़े.

इसी बीच पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) फिटनेस को लेकर भी काफी ट्रोल हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा पाकिस्तान का एक खिलाड़ी ट्रोल हो रहा है, जिसकी फिटनेस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लायक नहीं है. इस खिलाड़ी को आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वो फैंस के लिए मजाक बन रहे हैं.

Pakistan Team के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे आजम खान हो रहे हैं ट्रोल

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए पाकिस्तान टीम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान (Moin Khan) के बेटे आजम खान को जगह दी गई है. आजम खान (Azam Khan) जब से पाकिस्तान टीम का हिस्सा बने हैं, तब से ही उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो फास्टफूड खाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आजम खान को यूएसए के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिला था, लेकिन वहां बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये.

Pakistan ने जीता अपना पहला मुकाबला

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने अपना पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ जीता है. इससे पहले भारतीय टीम को अपने पहले 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को पहली हार यूएसए  ने सुपर ओवर में दी थी. इसके बाद पाकिस्तान टीम का मुकाबला भारतीय टीम से हुआ जहां पाकिस्तान को भारत के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा.

लगातार 2 मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए सुपर 8 में पहुंचना बेहद मुश्किल है. पाकिस्तान को अब दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. पाकिस्तान को अपना बाकी बचा मुकाबला जीतना है, इसके अलावा उन्हें भारत और यूएसए के बड़े अंतर से दोनों मैचों में हार की दुआ करनी होगी.

ALSO READ: IND vs USA: भारत और अमेरिका का मैच देखने के लिए नहीं देना होगा 1 भी रुपया, जानिए कैसे देख सकते हैं FREE