भारतीय टीम (Team India) अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) रवाना हो चुकी है। जहाँ पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहाँ पर उन्होंने साफ कर दिया कि मौजूदा टीम में गाबा टेस्ट मैच के हीरो को अब क्यों टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। उस खिलाड़ी ने अकेले दमपर गाबा टेस्ट मैच की जीताया था।
Gautam Gambhir ने बताया क्यों नहीं मिली इस खिलाड़ी को मौका
अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 2021 में हराया था। उस समय गाबा टेस्ट मैच के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाजी आलरांउडर शार्दुल ठाकुर रहे थे। जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए थे। जिसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए थे। जिसके कारण ही टीम इंडिया को अंत में ऐतिहासिक जीत मिली थी।
पहली पारी में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी तो उस समय शार्दुल ने ही वाशिगंटन सुंदर के साथ पार्टनरशिप करके टीम को बाहर निकाला था। अब इस सीरीज में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जिसके बारें में सवाल पूछे जाने पर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि टीम अब आगे बढ़ना चाहती है, जिसके कारण ही वो पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती है।
नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ कर रहे हैं गौतम गंभीर
शार्दुल ठाकुर की जगह अब टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Yadav) को मौका दिया है। जिसके बारें में तारीफ करते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि वो बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली हैं और मौका मिलने पर टीम के लिए अहम योगदान भी दे सकते हैं। टी20आई फॉर्मेट में उन्होंने जब डेब्यू किया तो शानदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण ही अब टेस्ट टीम में मौका मिला है।
उन्हें पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है, जिसके लिए ही उन्हें इंडिया ए टीम का हिस्सा बनाया था। जहाँ पर खेले गए 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में रेड्डी ने 71 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में सिर्फ उन्हें 1 ही विकेट मिला था। अब वो पर्थ टेस्ट मैच में खुद को साबित करना चाहेंगे।