Gautam Gambhir on Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के बाद से ही टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अब ऐसे में सीरीज के शुरूआत में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तो दबाव दोगुना हो गया है। ऐसे में अब हेड कोच इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक पर भरोसा करके बहुत बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

Gautam Gambhir की होगी इन 3 खिलाड़ियों पर नजर

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी तो अनुभवी जसप्रीत बुमराह ही निभाने वाले हैं। जिसके बारें में फिलहाल सबकुछ साफ नजर आ रहा है। हालांकि बतौर सलामी बल्लेबाज उनकी कमी को कौन सा खिलाड़ी पूरा करेगा इसकी खोज में फिलहाल हेड कोच Gautam Gambhir लगे हुए हैं। इस रेस में फिलहाल 3 नाम नजर आ रहे हैं।

शुभमन गिल

चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद ही शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाजी छोड़कर नंबर 3 की पोजीशन पर खेलने का फैसला किया। जिसके बाद से ही वो नंबर 3 पर ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अब रोहित शर्मा के नहीं होने के कारण टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है।

यशस्वी जायसवाल का ये पहला दौरा है, जिसके कारण Gautam Gambhir अब शुभमन गिल को दोबारा सलामी बल्लेबाज बनाकर पर्थ टेस्ट मैच में उतार सकते हैं। गिल का ऑस्ट्रेलिया में बतौर सलामी बल्लेबाज रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।

अभिमन्यु ईश्वरन

इंडिया ए टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे अभिमन्यु ईश्वरन भी इस टीम का हिस्सा है। जिसके कारण ही वो रोहित शर्मा के नहीं होने पर अपने आप ही सलामी बल्लेबाज के रेस में शामिल हो गए हैं।

पिछले 2 मैच को अगर दरकिनार किया जाए तो उससे पहले 5 टेस्ट मैच में ईश्वरन ने  कुल 4 शतक जड़े हैं। जिसके कारण ही वो टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir के फिलहाल पसंदीदा खिलाड़ी भी बन सकते हैं। गंभीर ईश्वरन को मौका देकर बड़ा दांव खेल सकते हैं।

केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले Gautam Gambhir ने केएल राहुल की जमकर तारीफ भी की थी। राहुल भले ही मौजूदा समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों, लेकिन वो विदेशी दौरो पर हमेशा से ही टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। जिसके कारण ही अब एक बार फिर से उन्हें सलामी बल्लेबाज बनाया जा सकता है। जिससे उनके पास खुद को साबित करने का एक और मौका उपलब्ध हो।

ALSO READ: RSA vs IND: हार्दिक पंड्या को आराम, अभिषेक-आवेश की छुट्टी, तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव, ये 11 नाम आए सामने!