अगले साल जापान एशियाई खेल की मेजबानी करने वाला है। यह खेल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच में आयोजित किया जाएगा। 28 अप्रैल को ओलंपिक काउंसलिंग का एशिया ने थाईलैंड में हो इस बैठक के बाद इस बात की घोषणा की थी। टूर्नामेंट में क्रिकेट को बरकरार रखा जाएगा। पिछली बार इस टूर्नामेंट में भारत में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस बार भी कुछ इसी इरादे के साथ भारत मैदान में उतरेगी। एशियन गेम्स 2026 में टीम की कप्तानी ये दो युवा खिलाड़ी संभालते हुए नजर आएंगे।
कप्तानी रेस से कटेगा इन दो खिलाड़ियों का पत्ता
दरअसल जब भारतीय क्रिकेट काउंसलिंग ने साल 2023 एशियन गेम्स के लिए जूनियर टीम का चुनाव किया था तो उन्हें लीड करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी बोर्ड दो युवा खिलाड़ियों को इसके लिए आगे कर सकती है और कप्तान बन सकती है। ऐसे में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव कप्तानी की रेस से पूरी तरह बाहर होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दो युवा खिलाड़ियों को मिलेगी टीम की कप्तानी
बीसीसीआई एक बार फिर साल 2026 एशियन गेम्स के लिए दो युवा खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी सौंप सकती है। जिसमें रियान पराग के साथ रिंकू सिंह का नाम सामने आ रहा है। बीसीसीआई रियान को कप्तान और रिंकू सिंह को कप्तान की जिम्मेदारी दे सकती है। बता दें कि रियान के पास आईपीएल में कप्तानी करने के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। ऐसे में रियान अपनी कप्तानी के दौरान भारत को एक और मेडल जीतने का काम कर सकते हैं।
इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी ने भारत ने जीता था गोल्ड मेडल
साल 2023 एशियाई खेल आयोजित किए गए थे। जहां भारत के कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर थी। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। लेकिन अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को आगामी एशियन गेम्स के लिए कप्तान बनाती है और उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कैसा देखने को मिलता है।