Asia Cup 2025 को लेकर के एक बार चर्चा फिर से शुरू हो चुकी है। सितंबर के महीने में Asia Cup का आयोजन किया जाना है और इसी बीच यह कहा जा रहा है कि जल्द ही Asia Cup 2025 का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। जहां सभी की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से महा मुकाबला देखने को मिलेगा । Asia Cup में पाकिस्तान टीम की भागीदारी होने के चलते यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम के हेड कोच गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ एक मजबूत प्लेईंग 11 के साथ मैदान में उतरने वाले हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup भारतीय टीम का कप्तान
बात अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की बात करें तो Asia Cup में T20 टीम की कप्तान सूर्यकुमार यादव ही संभालते हुए नजर आएंगे। सूर्या एक बेहतरीन खिलाड़ी है और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद ही बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि इस बार एशिया कप आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। ऐसे में कप्तानी सूर्यकुमार यादव भी निभाएंगे तो वहीं अगर बात कप्तान की करें तो बतौर कप्तान अक्षर पटेल टीम में बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
टीम का हिस्सा बनेंगे यह खूंखार खिलाड़ी
बात अगर पाकिस्तान के खिलाफ टीम के बाकी खिलाड़ियों की करें तो टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। तो वही टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अर्शदीप सिंह रवि बिश्नोई वरुण चक्रवर्ती अक्षर पटेल और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह दिखाई देंगे।
एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत
टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन होने के साथ ही एशिया कप की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम इंडिया ने अब तक कुल आठ बार एशिया कप की ट्रॉफी को जीत कर अपने नाम किया है तो वहीं इसके बाद श्रीलंका की टीम दूसरे ही सफल टीमों में से एक है। श्रीलंका की टीम ने छह बार यह ख़िताब अपने नाम किया है तो वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार ही आई एशिया कप की ट्रॉफी को जीतने में कामयाब हुई है। हालांकि एक बार फिर से टीम इंडिया एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है
पाकिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
संजू सैमसंग, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, और वरुण चक्रवर्ती
ALSO READ:एशिया कप 2025 खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय ने दे दी हरी झंडी