Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup: 5 मैचों में मात्र 64 रन…भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द बना गंभीर का चहेता खिलाड़ी, अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

Asia Cup: 5 मैचों में मात्र 64 रन…भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द बना गंभीर का चहेता खिलाड़ी, अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
Asia Cup: 5 मैचों में मात्र 64 रन…भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द बना गंभीर का चहेता खिलाड़ी, अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

9 सितंबर से शुरू हो रहे Asia Cup  2025 की तैयारी भारतीय टीम में जोरों-शोरों से चल रही है। Asia Cup में भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैदान में खेला है। वहीं भारत का दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाला यह हाई वोल्टेज मुकाबले काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन इस बीच भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वाजिद खान ने भी सूर्या के आंकड़ों पर भी बड़ा बयान दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होते है सूर्यकुमार यादव

T20 में लंबे समय से भारत के लिए नंबर वन बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहा है। सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 5 T20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनका बल्ला मैदान में सिर्फ 64 रन ही बना पाया है। पांच मैचों में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे विफल साबित हुए हैं। खास तौर पर पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस राउफ सूर्यकुमार यादव को अपनी गेंदबाजी से जमकर परेशान करते हैं। इस गेंदबाज के आगे सूर्या हमेशा मुश्किल में दिखाई दिए हैं। हालाकिं के पिछले दो T20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को आउट किया है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उठाई सूर्य पर सवाल

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वाजिद खान ने एशिया कप के लिए भारत की टीम का विश्लेषण किया है और टीम में विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम मौजूद नहीं है वाजिद खान ने बताया कि इन खिलाड़ियों की कमी से क्या असर टीम में पड़ने वाला है। इसी के साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव के पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन पर भी खुलकर बात की है। वाजिद खान ने कहा है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी उच्च स्तर के हैं हालांकि ऐसा कोई नहीं है जिसे आप कम आंक सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर उठे सवाल

वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार लगभग सभी टीमों के खिलाफ रन बनाते हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है। तेज गेंदबाजी के कारण या कोई और वजह जो एक समस्या बनी हुई है। उसकी वजह से सूर्या रन नहीं बना पाते हैं। सूर्यकुमार यादव लगभग सभी के खिलाफ रन बनाते हैं। लेकिन किसी तरह पाकिस्तान के खिलाफ वह प्रभावित नहीं रहे हैं।

Read More : जियो हॉटस्टार या स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं देख पाएंगे ASIA CUP 2025 का मैच, मोबाइल या टीवी में इस तरह देखे पूरा मैच, जानिए

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...