Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP RISING STARS 2025 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्या-तिलक को नहीं मौका, पंजाब किंग्स के 5 खिलाड़ी को मौका

ASIA CUP RISING STARS 2025 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्या-तिलक को नहीं मौका, पंजाब किंग्स के 5 खिलाड़ी को मौका
ASIA CUP RISING STARS 2025 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्या-तिलक को नहीं मौका, पंजाब किंग्स के 5 खिलाड़ी को मौका

ASIA CUP RISING STARS 2025 का आगाज होने में महज 2 दिन बाकी है. इसका आयोजन क़तर की राधानी दोहा में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी  8 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इसी क्रम में BCCI ने इंडिया ए के लिए भी स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं. बता दें, 4-4 टीमें को ग्रुप ए और बी में रखा गया है. ग्रुप बी में पाकिस्तान के साथ इंडिया को भी रखा गया है साथ में ओमान और UAE की टीम शामिल है. बता दें, इस टूर्नामेंट (ASIA CUP RISING STARS 2025) का मकसद एशिया कप के द्वारा युवा खिलाड़ियों को तैयार करना है.

सूर्या-तिलक को नहीं मौका, पंजाब किंग्स के 5 खिलाड़ी को मौका

ASIA CUP RISING STARS 2025 में भारत ने भी अपनी युवा खिलाड़ी को ही मौका दिया है और सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 मैच में  विकेटकीपिंग कर रहे जितेश शर्मा को इस स्क्वाड का कप्तान बनाय गया है. जितेश को मुख्य टीम में भी खेलने को मौका मिल चुका है. वही बाकी कई खिलाड़ी आईपीएल में भी खेल रहे है. आइये जानते है किन किन खिलाड़ियों को आईपीएल के किस टीम से लिया गया है.

पंजाब किंग्स के 5 खिलाड़ी को मौका

इस टीम में अकेले आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ऐसी टीम है जिसके 5 खिलाड़ी को इस स्क्वाड में चुना गया है. पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य जो पिछले साल छाये रहे है. उन्होंने अपने बल्लेबाजी की धमक पिछले साल दिखा दी थी वह पंजाब में ओपनिंग करते थे इंडिया ए के लिए भी ओपनर करते नजर आ सकते हैं. वही दूसरे है नेहाल वढेरा जिन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई है. वही तीसरे बल्लेबाज सूर्यांश शेडगे जो ऑलराउंडर है और पंजाब किंग्स में है चौथे विजय कुमार वैश्यक और पांचवे यश ठाकुर जो कि दोनों गेंदबाज है.

ASIA CUP RISING STARS 2025 के लिए इंडिया ए स्क्वाड

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर) रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा

ALSO READ:वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे समेत इन 8 खिलाड़ियों को KKR ने दिखाया बाहर का रास्ता, IPL 2026 की रिलीज लिस्ट आई सामने

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...