Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP के बीच नए कोच का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड को चैंपियंन बनाने वाले कोच की भारत में एंट्री, बनाये गए अगले कोच

ASIA CUP के बीच नए कोच का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड को चैंपियंन बनाने वाले कोच की भारत में एंट्री, बनाये गए अगले कोच
ASIA CUP के बीच नए कोच का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड को चैंपियंन बनाने वाले कोच की भारत में एंट्री, बनाये गए अगले कोच

ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है. लेकिन इसी बीच एक बाड़ा ऐलान हुआ न्यूजीलैंड जैसे दिग्गज टीम के कोच रहे और चैंपियंन बना चुके कोच को भारत में एंट्री मिल गयी है. बता दें, कोच गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम का वाइट बॉल में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है अब तक लेकिन बात रेड बॉल की करे तो भारतीय टीम का प्रदर्शन गिरता जा रहा है. लेकिन इस बीच एक बाद खबर सामने आयी है आइये जानते है.

ASIA CUP के बीच नए कोच का हुआ ऐलान

एशिया कप के बीच एक बड़ा ऐलान हुआ जो चौकाने वाले वाला है. रणजी की टीम ने भारत में एक महान दिगाज को अपना कोच बनाया है. 13 सितंबर को न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर गैरी स्टीड जो अब एक महशूर कोच है, उनको रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने अपना नया कोच बनाया है.बता दें, उनका कोचिंग के दुनिया में उनका लोहा कई बार क्रिकेट दिग्गज मान  चुके हैं. 

वह 2018 से 2025 तक न्यूजीलैंड के कोच रह चुके है. जिसमे उन्होंने कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुके है. 2019 ODI वर्ल्ड कप, 2021 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. वह भारत को हराकर आईसीसी WTC फाइनल 2019-21 जीत चुके है. 

क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान

बता दें, रणजी की घरेलु टीम ने अपने विदेशी कोच का बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड ने कहा कि, “सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए गैरी स्टीड को मुख्य कोच नियुक्त करते हुए बेहद खुश है। 2018 से जून 2025 तक न्यूजीलैंड को कोचिंग देने वाले स्टीड 268 इंटरनेशनल मैचों के अनुभव और वर्ल्ड-क्लास टीम तैयार करने की काबिलियत के साथ आ रहे हैं”

विदेशी कोच नियुक्त करने के बाद अब आंध्र प्रदेश की टीम को रणजी में नियुक किया है इससे अब घरेलु क्रिकेट और रोमांचक हो चुका है.

ALSO READ:ASIA CUP 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा झटका, शुभमन गिल हुए इंजर्ड, क्या बाहर होंगे गिल? जानिये

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...